scriptस्वाधार गृह में महिला का शव सड़ गया, कीड़े पड़ गए, गंभीर लापरवाही उजागर | The dead body of a woman rotted in the shelter home, insects were infested | Patrika News
मोरेना

स्वाधार गृह में महिला का शव सड़ गया, कीड़े पड़ गए, गंभीर लापरवाही उजागर

– मुरैना में चिकित्सकों ने खड़े किए हाथ, ग्वालियर में मेडिकल बोर्ड से हुआ महिला का पीएम, कराई रिकॉर्डिंग

मोरेनाFeb 27, 2025 / 02:21 pm

Ashok Sharma

मुरैना के बड़ोखर में स्थित महिला स्वाधार गृह में मृत हुई महिला का शव सडऩे व उसमे कीड़े पडऩे से मुरैना में चिकित्सकों ने हाथ खड़े कर दिए तब ग्वालियर में मेडिकल बोर्ड से फोरेसिंक टीम की उपस्थिति में पीएम कराया गया है। पीएम की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई है। इस पूरे मामले में संस्था संचालक, स्टाफ और महिला बाल विकास के उस अधिकारी की गंभीर लापरवाही है, जिनके पास इसके देखरेख व निरीक्षण का जिम्मा था।

महिला एवं बाल विकास के अनुदान पर महात्मा शिक्षा प्रसार समिति सबलगढ़ द्वारा संचालित महिला स्वाधार गृह में महिला की मौत हो गई, लाश सड़ गई, उसमें कीड़े पड़ गए और उसमें स्टाफ ड्यूटी भी करता रहा, उसको पता ही नहीं चला, यह गंभीर लापरवाही का मामला है। गृह की अधीक्षक की मानें तो उनके द्वारा महिला को अंतिम बार 22 फरवरी को देखा गया था। उसके बाद वह गृह में 24 फरवरी की सुबह पहुंची लेकिन उनको दिन भर में कुछ भी पता नहीं चला, रात में उनको दुर्गंध आई तब कमरों की तलाशी ली तो महिला मृत अवस्था में पड़ी मिली।
अधीक्षक की बात मानें तो तीन दिन पूर्व की लाश है लेकिन पुलिस का मानना हैं कि बॉडी का सडऩा और उसमें कीड़े पडऩा, यह तीन दिन से अधिक समय की बॉडी होगी, तभी ये स्थिति निर्मित हुई है। गृह में वर्ष 2022 में भी एक महिला की मौत हो चुकी है।

ये हैं गृह की देखभाल के लिए जिम्मेदार

महिला स्वाधार गृह की देखभाल के लिए संस्था संचालक बनवारी लाल शर्मा जो कि 70 किमी दूर सबलगढ़ में रहते हैं, महिला बाल विकास की सीडीपीओ, जो लंबे समय से गृह का निरीक्षण करने नहीं पहुंची, अधीक्षक और अन्य स्टाफ भी गृह की देखभाल के लिए जिम्मेदार है लेकिन महिला की मौत और शव का सडऩा, इसमे उपरोक्त सभी की लापरवाही उजागर हो रही है।

क्या है स्वाधार गृह

महिला स्वाधार गृह, कठिन परिस्थितियों में महिलाओं को आश्रय, भोजन, और अन्य सहायता देने वाली योजना है. इस योजना का मकसद, महिलाओं को पुनर्वास के लिए संस्थागत सहायता देना है। इसको संचालित करने के लिए मुरैना में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मोटा अनुदान दिया जाता है।

क्या कहते हैं जिम्मेदार लोग

मैं सबलगढ़ में रहता हूं, जब मुझे महिला की मौत की खबर मिली तो वहां से मुरैना आया। इस मामले में स्टाफ की लापरवाही है, उससे पूछेंगे कि ऐसा क्यों हुआ।
-बनवारी लाल शर्मा, संचालक, महिला स्वाधार गृह
मैंने अंतिम बार 22 फरवरी को महिला को स्वस्थ्य हालत में देखा था। उसके बाद मैं गृह में सोमवार को गई तो रात को स्मेल आई तब कमरों को चेक किया तो महिला मृत मिली।
-शायरा बानो, अधीक्षक, महिला स्वाधार गृह
ग्वालियर में डॉक्टर के पैनल ने डॉ. सार्थक जुगरान एचओडी फोरेसिंक की उपस्थिति में पीएम करवाया गया है। वहीं सरकारी कैमरामेंन से वीडियो रिकॉर्डिंग कराई गई है। मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी।
अमर सिंह सिकरवार, टी आई, स्टेशन रोड थाना
महिला स्वाधार गृह में महिला की मौत और बॉडी का सडऩा, गंभीर मामला है। इसमें स्टाफ की गंभीर लापरवाही है, मामले की जांच कराएंगे।
सीबी प्रसाद, अपर कलेक्टर, मुरैना

Hindi News / Morena / स्वाधार गृह में महिला का शव सड़ गया, कीड़े पड़ गए, गंभीर लापरवाही उजागर

ट्रेंडिंग वीडियो