script20 दिन से कैलारस थाने में खड़ा है चावलों से भरा ट्रक, नहीं हुई कार्रवाई | A truck full of rice is standing in Kailaras police station for 20 days, no action taken | Patrika News
मोरेना

20 दिन से कैलारस थाने में खड़ा है चावलों से भरा ट्रक, नहीं हुई कार्रवाई

– पुलिस को प्रतिवेदन का इंतजार, फूड विभाग ने थाने न भेजकर कलेक्टर को भेजा प्रतिवेदन, लटका मामला, कहीं फूड विभाग माफिया के बचाव में तो नहीं

मोरेनाFeb 27, 2025 / 11:38 am

Ashok Sharma

मुरैना. शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर गरीबों के लिए बंटने वाला चावल से भरा ट्रक कैलारस में 20 दिन पहले पकड़ा था लेकिन उक्त मामले में आज दिनांक एफआइआर नहीं हो सकी है। पुलिस को फूड विभाग से प्रतिवेदन मिले, तब एफआइआर करे। वहीं फूड विभाग ने थाने न भेजते हुए प्रतिवेदन कलेक्टर के यहां भेज दिया, जहां मामला न्यायालय में विचाराधीन हैं।
यहां बता दें कि कैलारस पुलिस ने 5 फरवरी को चावल माफिया के गोदाम से पीडीएस के चावलों से भरा ट्रक पकड़ा। उस दिन फूड विभाग ने गोदाम भी सील किया था लेकिन बाद में फूड विभाग को गोदाम में सिर्फ बाजरा व सरसों मिली, चावल नहीं मिले। जिले में यह पहला मामला है जब पीडीएस के चावल से भरी गाड़ी पकडऩे के बाद एफआइआर नहीं हुई है। कैलारस का चावल माफिया अपने गोदाम से पीडीएस के चावल ट्रक में भरकर बेचने के लिए कैलारस से बाहर ले जा रहा था, उससे पहले मामला लीक हो गया और पुलिस ने ट्रक को पकडकऱ थाना परिसर में खड़ा कर दिया और फूड विभाग को सूचना कर दी। फूड विभाग ने मामले में एफआइआर न करवाते हुए मामले को और उलझा दिया। फूड विभाग का कहना हैं कि पीडीएस के चावल जब्ती के थे, इसलिए उसमें कार्रवाई का अधिकार कलेक्टर को ही है लेकिन नियमानुसार जब्ती का माल तभी बिक सकता है या तो मामले का निराकरण हो जाए या फिर परमीशन मिल गई हो लेकिन कैलारस में जब्त चावलों को बेचने के लिए न तो कोई परमीशन ली गई और न मामले का निपटारा हो सका है। इस पूरे मामले में फूड विभाग और माफिया की सलिप्तता नजर आती है। अन्यथा इससे पूर्व कई गाड़ी पीडीएस के चावल से भरी पकड़ी हैं, उनमें तुरंत एफआइआर हुई है। लेकिन इसमें पेच फंसाया गया है, इसकी जांच होना चाहिए। चर्चा है कि कार्रवाई के समय जौरा के फूड अधिकारी मौके पर थे इसलिए ट्रक थाने तक पहुंच गया अन्यथा इतनी भी कार्रवाई नहीं होती।
एक्सपर्ट व्यू

  • पीडीएस के जब्त माल को अनुमति लेकर या फिर उस प्रकरण में निराकरण होने के बाद ही बेच सकते हैं। अगर उससे पहले कोई बेचता है तो वह कार्रवाई के दायरे में आता है।
    बी एस तोमर, सेवानिवृत्त जिला नियंत्रक, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग
    कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जितेन्द्र राजावत से सीधी बात
    पत्रिका: कैलारस में पीडीएस के चावल से भरा ट्रक पकड़े हुए 20 दिन हो गए, अभी तक एफआइआर नहीं हो सकी है।
    कआअ: चावल मालिक ने जो कागज प्रस्तुत किए हैं, उसकी फाइल कलेक्टर न्यायालय में लगी है, वहीं से कार्रवाई होगी।
    पत्रिका: जिले में इससे पहले जब भी पीडीएस के चावल पकड़े गए तब तुरंत कार्रवाई हुई, इस बार ही बिलंव क्यों।
    कआअ: इस बार चावल की नीलामी के कागज लगे हैं, जो बयान लिए हैं, उसमें मालिक ने बताया है कि ये चावल नीलामी के हैं, इनको बाहर भेज रहा था।
    पत्रिका: चावल मालिक का गोदाम भी सील किया था, उसमें क्या मिला।
    कआअ: गोदाम खोला गया तब उसमें बाजरा व सरसों रखी मिली, चावल नही था। उसका कहना हैं कि नीलामी का यह अंतिम माल था। इसके बाद माल नहीं हैं।

Hindi News / Morena / 20 दिन से कैलारस थाने में खड़ा है चावलों से भरा ट्रक, नहीं हुई कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो