दिन भर उमस ने किया परेशान
गुरुवार को सुबह से ही मुरादाबाद में गर्मी और उमस का दौर जारी रहा। अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया था। दोपहर के समय धूप इतनी तीखी थी कि लोग सड़कों पर निकलने से बचते नजर आए। गर्म हवाओं ने हालात और भी कठिन बना दिए थे। लेकिन शाम ढलते-ढलते मौसम में बदलाव के संकेत मिलने लगे। तेज हवाओं के साथ बादल घिर आए और कुछ ही देर में बूंदाबांदी शुरू हो गई।
मौसम विभाग का अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले एक-दो दिनों तक बारिश और आंधी का सिलसिला जारी रह सकता है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस बदलाव की मुख्य वजह बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी भरी हवाएं हैं, जो उत्तर भारत के इलाकों में टकराकर वर्षा के हालात बना रही हैं। मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और आसपास के जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
आम लोगों में राहत का एहसास
हल्की फुहारों ने आम लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। भीषण गर्मी और उमस के बाद मौसम का ठंडा मिजाज सबको भा रहा है। लोग घरों की छतों और बालकनियों में निकलकर मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं।