scriptमुरादाबाद समेत 40 से अधिक जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट, पढ़िए IMD का ताजा अपडेट | Alert of rain thunderstorm in more than 40 districts including Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

मुरादाबाद समेत 40 से अधिक जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट, पढ़िए IMD का ताजा अपडेट

Rain Alert: उत्तर प्रदेश के 40 से ज्यादा जिलों में बारिश, तेज हवाओं और वज्रपात के अलर्ट को लेकर है। मौसम विभाग ने मुरादाबाद समेत पूरे प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मुरादाबादApr 12, 2025 / 10:54 am

Mohd Danish

Alert of rain thunderstorm in more than 40 districts including Moradabad

मुरादाबाद समेत 40 से अधिक जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट..

UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मुरादाबाद समेत पूरे प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई इलाकों में 40 से 60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
पूर्वी उत्तर प्रदेश में शनिवार को बारिश फिर से हो सकती है। शुक्रवार शाम को हुई बारिश के कारण दिन के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है।

अंधड़ और बारिश से किसानों को नुकसान

शनिवार के लिए मौसम विभाग ने मुरादाबाद सहित प्रदेश के 40 जिलों में वज्रपात और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। मुरादाबाद के अलावा पूर्वांचल के अधिकांश जिलों में भी वर्षा और वज्रपात की आशंका जताई गई है। शुक्रवार को राजधानी समेत 30 से अधिक जिलों में अचानक मौसम ने करवट ली थी, जिससे कई इलाकों में काले बादलों और धूल भरी हवाओं के कारण अंधेरा छा गया था।
बाराबंकी, सीतापुर, गोंडा, अमेठी, बहराइच, लखीमपुर, प्रतापगढ़ और कौशांबी समेत कई जिलों में वज्रपात भी दर्ज किया गया। पूर्वी, तराई और अवध क्षेत्रों में तेज हवा और गरज-चमक के साथ भारी बारिश का सिलसिला जारी है। इस आंधी और बारिश के चलते किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

Hindi News / Moradabad / मुरादाबाद समेत 40 से अधिक जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट, पढ़िए IMD का ताजा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो