मुरादाबाद में बाइक टकराने के बाद दो पक्षों में मारपीट, जमकर चले लाठी-डंडे, मचा हड़कंप – Moradabad Accident
Moradabad Accident: यूपी के मुरादाबाद में उस समय हड़कंप मच गया जब हाईवे पर बाइक टकराने के बाद दो पक्षों में कहासुनी हो गई। फिर जमकर मारपीट भी हुई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े।
Moradabad Accident: मुरादाबाद के थाना भगतपुर क्षेत्र में बाइक टकराने के बाद दो बाइक सवारों की आपस में कहासुनी शुरू हो गई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। एक पक्ष के युवक को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा गया, जिससे वह घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की। लेकिन, दोनों पक्ष उग्र हो गए। सूचना मिलते ही भगतपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
Hindi News / Moradabad / मुरादाबाद में बाइक टकराने के बाद दो पक्षों में मारपीट, जमकर चले लाठी-डंडे, मचा हड़कंप – Moradabad Accident