scriptमुरादाबाद में भाजपा पार्षद ने युवक को मारी गोली, आनन-फानन में जिला अस्पताल में कराया भर्ती – Moradabad Crime | BJP councilor shot a youth in Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

मुरादाबाद में भाजपा पार्षद ने युवक को मारी गोली, आनन-फानन में जिला अस्पताल में कराया भर्ती – Moradabad Crime

Moradabad Crime: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भाजपा पार्षद अजय तोमर ने एक युवक को गोली मार दी। हादसे से मौके पर हड़कंप मच गया। बताया गया है कि बीजेपी पार्षद का मयंक नाम के युवक से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।

मुरादाबादMar 10, 2025 / 06:03 pm

Mohd Danish

BJP councilor shot a youth in Moradabad

Moradabad Crime:

Moradabad Crime News: मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब आरआरके स्कूल के पास मोरा की मिलक में भाजपा पार्षद अजय तोमर की मयंक गुर्जर से कहासुनी हो गई। इसके बाद भाजपा पार्षद ने मयंक को गोली मार दी।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

गोली मयंक के पैर में लगी। इसके साथ ही सिर में भी चोट बताई जा रही है। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मामला पूरी तरह संदिग्ध बताया जा रहा है। इंस्पेक्टर सिविल लाइन ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश में तेज हवा-बारिश का अलर्ट, बदलेगा यूपी के इन जिलों का मौसम, पढ़ें IMD का अपडेट

हादसे से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

भाजपा पार्षद द्वारा मयंक को गोली मारे जाने की सूचना मिलते ही परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए हैं। हादसे से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। कुछ ही देर में जिला अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Moradabad / मुरादाबाद में भाजपा पार्षद ने युवक को मारी गोली, आनन-फानन में जिला अस्पताल में कराया भर्ती – Moradabad Crime

ट्रेंडिंग वीडियो