धक्का-मुक्की के बीच पुलिस ने संभाली कमान
फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे एंट्री के समय धक्का-मुक्की का माहौल बन गया। लोग एक-दूसरे को धकियाते हुए सिनेमा हॉल के अंदर घुसे। स्थिति को संभालने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभालते हुए व्यवस्थित तरीके से सभी दर्शकों को थिएटर में प्रवेश कराया।
अध्यक्ष का भव्य स्वागत, गूंजे ‘जाट समाज ज़िंदाबाद’ के नारे
इस मौके पर जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी का भव्य स्वागत किया गया। महासभा के सदस्यों ने उन्हें अपने कंधों पर उठाकर थिएटर के अंदर प्रवेश कराया। पूरे थिएटर में ‘जाट समाज ज़िंदाबाद’ के नारों की गूंज सुनाई दी। “फिल्म में जाट समाज के साहस और पराक्रम का चित्रण” : अनिल चौधरी
जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा, “यह समाज के लिए गर्व का क्षण है। इस फिल्म में जाट समाज के साहस और पराक्रम को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया गया है। देश का पूरा जाट समाज निर्देशक और कलाकारों का आभार व्यक्त करता है, जिन्होंने इतनी शानदार फिल्म बनाई है।”