scriptसौरभ के टुकड़े करने वाली मुस्कान को अब सजा का डर, पत्र लिखकर लगाई ये गुहार | Muskan who cut Saurabh into pieces is now afraid of punishment, wrote a letter and made this appeal | Patrika News
मेरठ

सौरभ के टुकड़े करने वाली मुस्कान को अब सजा का डर, पत्र लिखकर लगाई ये गुहार

प्रेमी के साथ मिलकर पति के टुकड़े कर शव को ड्रम में डालकर सीमेंट भरने वाली मुस्कान को जिला जेल में अहसास हो गया है कि माता-पिता उसका साथ नहीं देंगे। ऐसे में उसने जेल अफसरों से मदद की गुहार लगाई है।

मेरठMar 24, 2025 / 09:31 am

Aman Pandey

saurabh rajput, muskan rastogi, sahil shukla, आईपीएल, मुस्कान रस्तोगी, सौरभ हत्याकांड, साहिल शुक्ला, Meerut murder case, meerut murder case details in hindi, meerut murder case update, saurabh murder case, saurabh murder case meerut in hindi, saurabh meerut case in hindi, मेरठ हत्या कांड, मर्चेंट नेवी अधिकारी हत्या, पत्नी ने प्रेमी संग हत्या, शव के टुकड़े कर ड्रम में भरा, सीमेंट में लाश छिपाई, ब्रह्मपुरी थाना मामला, पुलिस जांच और खुलासा, आरोपी पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार, दिल दहला देने वाली वारदात, पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा
मुस्कान ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक को पत्र लिखकर खुद के लिए सरकारी वकील की मांग की है।सौरभ राजपूत की नृशंस हत्या के आरोप में जेल की सलाखों के पीछे पहुंची मुस्कान का नशा उतरने लगा है। उसे अब जेल की सलाखें डराने लगी हैं।

जेल में मुस्कान को सताने लगा अकेलेपन का डर

जेल सूत्रों की मानें तो मुस्कान ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक डा. वीरेश राज शर्मा से मुलाकात कर कहा कि वह एकदम अकेली हो गई है, उसका कोई नहीं है। मम्मी और पापा बहुत नाराज हैं जो उसका मुंह भी नहीं देखना चाहते है। वह उसे जेल से नहीं निकालेंगे। चार दिन हो गए, उससे वह मिलने भी नहीं आए हैं। उसका कहना है कि उसे वकील दिलाया जाए जो उसका केस लड़ सके। वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने मुस्कान से लिखित में पत्र लिया है और मदद का भरोसा दिलाया है।
यह भी पढ़ें

सौरभ हत्याकांड में नया मोड़, मां बोली-विदेश चला गया तो बच गया सौरभ, वरना पहले ही हो जाती हत्या

जेल में टूटने लगी मुस्कान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि शनिवार को मुस्कान ने मिलने की इच्छा जताई थी। उसे बुलवाकर बात की तो वह बोली, मेरे घरवाले नाराज हैं, वह मुकदमा नहीं लड़ेंगे। इसलिए मुझे सरकारी वकील दिलाएं। मुस्कान का प्रार्थना पत्र कोर्ट को भेजा है।

Hindi News / Meerut / सौरभ के टुकड़े करने वाली मुस्कान को अब सजा का डर, पत्र लिखकर लगाई ये गुहार

ट्रेंडिंग वीडियो