scriptMeerut Murder Case: एक नहीं दो- दो चाकू खरीद कर लाई थी मुस्कान, रोज करती थी मारने की प्रैक्टिस, खुल रहे नए-नए राज | Patrika News
मेरठ

Meerut Murder Case: एक नहीं दो- दो चाकू खरीद कर लाई थी मुस्कान, रोज करती थी मारने की प्रैक्टिस, खुल रहे नए-नए राज

Meerut Murder Case: लंदन में मर्चेंट नेवी अफसर रहे सौरभ राजपूत को बेहोशी की दवा देकर मेरठ में निर्मम हत्या करने वाली मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल के दिन प्रतिदिन नए-नए राज खुलकर सामने आ रहे हैं।

मेरठMar 27, 2025 / 01:40 pm

Mahendra Tiwari

Meerut Murder Case

गिरफ्तारी के बाद की मुस्कान और साहिल की फोटो

Meerut Murder Case: यूपी के मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड ने सबको झकझोर कर रख दिया। मुस्कान और साहिल के कारनामों के रोज नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। मुस्कान ने सौरभ को मारने की पहले ही पूरी प्लानिंग तैयार कर ली थी। इसके लिए वह बाजार से 800 रुपये में दो चाकू खरीद कर लाई थी। चाकू से शरीर पर कैसे वार किया जाए। इसके लिए वह प्रैक्टिस करती थी। लंदन में नेवी अवसर रहे सौरभ राजपूत को मुस्कान ने बेहोशी की दवा देकर प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे।
Meerut Murder Case: मुस्कान ने अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या करने के लिए प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पूरा प्लान तैयार कर लिया था। एक न्यूज़ चैनल के अनुसार अपनी प्लानिंग के तहत मुस्कान ने 8 दिन पहले 800 रुपये में दो चाकू खरीदा था। उसने इसी चाकू से पति का सिर धड़ से अलग कर दिया था। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है। एक के बाद एक नया खुलासा हो रहा है। मुस्कान और साहिल दोनों नशा के आदी हो चुके थे। इसके लिए वह दोनों ड्रग लेते थे। सौरभ को मुस्कान के बॉयफ्रेंड की पहले से ही जानकारी थी। वह अपनी छह साल की बेटी को लंदन ले जाना चाहता था। वह बेटी के बर्थडे पर ही लंदन से मेरठ- आया था। उसी दौरान मुस्कान और साहिल ने सौरभ राजपूत को मौत के घाट दिया।

सौरभ अपनी बेटी और मुस्कान को लंदन साथ ले जाना चाहता था

मीडिया रिपोर्ट्स और जांच के दौरान इस बात की भी जानकारी मिली है कि सौरभ का लंदन का वीजा जल्द खत्म होने वाला था। वह इसे रिनुअल करने के विषय में सोच रहा था। इस बारे में उसने अपनी पत्नी से बात भी किया था। लेकिन मुस्कान साथ जाने के लिए तैयार नहीं थी। वह मेरठ में ही रहना चाहती थी। इसके बाद सौरभ ने बेटी को अपने साथ लंदन ले जाने का फैसला किया था। इसके लिए उसने आवेदन भी किया था।

3 मार्च को अपनी प्लानिंग के तहत मुस्कान और साहिल शुक्ला ने मिलकर सौरभ की कर दी हत्या

मुस्कान ने सौरभ की हत्या करने की प्लानिंग के तहत बीते 3 मार्च को सब्जी में नींद की दवा डालकर खिला दिया। जब वह गहरी नींद में सो गया। तो मुस्कान ने फोन करके अपने प्रेमी साहिल शुक्ला को घर बुला लिया। इसके बाद दोनों ने एक साथ उसके सीने पर वार किया। फिर गला रेत कर सिर को धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद दोनों बॉडी को बाथरूम में ले गए। फिर शव के 15 टुकड़े कर ड्रम में भरकर सीमेंट और डस्ट मिलकर सील कर दिया।

पुलिस को जानकारी मुस्कान के माता-पिता ने दी थी

सौरभ राजपूत के हत्या की जानकारी पुलिस को मुस्कान के माता-पिता ने दी थी। पहले तो मुस्कान ने अपने पिता को बताया कि सौरभ के परिजनों ने उसकी हत्या कर दी है। लेकिन बार-बार पूछने पर उसने सही राज कबूल दिया। उसके बाद मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

9 वर्ष पहले मुस्कान और सौरभ राजपूत ने अपनी मर्जी से किया था शादी

करीब आज से करीब 9 वर्ष पहले वर्ष 2016 में दोनों ने अपने परिवार के मर्जी के खिलाफ शादी कर ली थी। दोनों से एक 6 साल की बेटी भी है। पुलिस के अनुसार मुस्कान और साहिल स्कूल के दिनों से ही एक दूसरे को जानते थे। वर्ष 2019 में व्हाट्सएप के जरिए जुड़े। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गई।
यह भी पढ़ें

Meerut Murder Case: जेल जाने के बाद साहिल ने बदली वेशभूषा, जानिए ताजा अपडेट

जेल प्रशासन को पत्र लिखकर मुस्कान ने सरकारी वकील की मांग की

मुस्कान ने जेल प्रशासन को एक पत्र लिखकर कहा कि उनका पूरा परिवार उनसे नाराज है। इसलिए वह उनकी कोई मदद नहीं करेंगे। यहां तक की मेरा मुकदमा भी कोई लड़ने नहीं आएगा। इसलिए मुझे सरकारी वकील की जरूरत है। जो हमारे केस को लड़ सके। जेल नियमों के मुताबिक उसे भविष्य में सरकारी वकील मुहैया कराया जाएगा।

Hindi News / Meerut / Meerut Murder Case: एक नहीं दो- दो चाकू खरीद कर लाई थी मुस्कान, रोज करती थी मारने की प्रैक्टिस, खुल रहे नए-नए राज

ट्रेंडिंग वीडियो