रातभर डसता रहा सांप!
मामला मेरठ के बहसुमा थाना क्षेत्र का है। यहां पत्नी रविता ने अपने पति अमित की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद इसके शव के पास सांप को छोड़ दिया। सांप ने अमित को कई जगह डसा। अमित मर चुका था और सांप उसकी बॉडी में ( Snake bite ) फन मार रहा था। सुबह जब अमित का बेटा पापा को जगाने पहुंचा तो पापा के पास सांप देखकर बच्चे की चींख निकल गई। मामला सभी को प्रथम दृष्टया सर्प दंश का लगा लेकिन घटना कुछ और थी। सभी को लगा सांप के जहर से मौत हुई है। इसी बीच पत्नी को लगा कि उसका आइडिया काम कर गया लेकिन एक सपेरे को बुलाया गया तो उसने कहा मामला संदिग्ध है। जब अमित के शव का पोस्टमार्टम कराया गया तो पता चला कि मौत सांप के विष से नहीं बल्कि गला घोंटने से हुई थी। पुलिस ने आरोपी पत्नि को गिरफ्तार कर लिया है।
मेरठ में एक के बाद एक हो रही घटनाएं
मेरठ में मुस्कान के बाद अब रविता की करतूत ने सभी को हैरान कर दिया है। जेल में मुस्कान की जो सहेली है उस पर भी प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने का आरोप है। सवाल ये है कि आखिर मेरठ में ये क्या हो रहा है ? एक के बाद एक इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं जिन्होंने मेरठ ही नहीं बल्कि अन्य शहरों और प्रदेशों में भी लोगों को हैरान कर दिया है। अब रविता के मामले में पुलिस के लिए सबूत जुटाना भी कम मुश्किल नहीं है। पुलिस अब इस घटना की परत-परत दर जांच कर रही हैं और सांपो के एक्सपर्ट से भी सलाह ली जा रही है।