scriptBlue Drum : नीले ड्रम का खौफ! मेरठ एसपी से युवक बोला साहब पत्नी से बचा लो वर्ना.. | Fear of Blue Drum in Meerut Husband life in danger from wife | Patrika News
मेरठ

Blue Drum : नीले ड्रम का खौफ! मेरठ एसपी से युवक बोला साहब पत्नी से बचा लो वर्ना..

Blue Drum : पीड़ित ने पुलिस को बताया कि पत्नी रोजाना कहती है कि तुझे मारकर ब्लू ड्रम में भरवा दूंगी।

मेरठApr 20, 2025 / 11:31 pm

Shivmani Tyagi

Meerut

पीड़ित बच्चों के साथ

Blue Drum : मेरठ में नीले ड्रम का खौफ पतियों के जहन में समा गया है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि एसपी ऑफिस में आया एक मामला इसकी गवाही दे रहा है। मेरठ एसपी कार्यालय पहुंचे एक युवक ने पत्नि से जान की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा है कि सर मुझे बचा लीजिए वर्ना तो पत्नी मुझे भी मारकर ड्रम में भर देगी।

धमकी देकर रोज डराती है पति को

इतना ही नहीं पति ने साफ आरोप लगाया है कि पत्नी, सौरभ हत्याकांड की दुहाई देते हुए धमकी देती है कि जैसे मुस्कान ने सौरभ के साथ किया ऐसे ही तुम्हारा इलाज कर दूंगी। पीड़ित की यह बातें सुनकर पुलिस अफसर भी हैरान रह गए। पीड़ित ने बताया कि उसकी दूसरी शादी है। पहली पत्नी की मौत हो गई थी। अब दूसरी पत्नी ने जीवन नर्क बना दिया है। रोजाना धमकी देती है कि तुम्हे मरवा दूंगी और अगर ऐसा ना करवा पाई तो खुद आत्महत्या कर लूंगी।

मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र का मामला

यह मामला परतापुर थाना क्षेत्र के गांव रिठानी का है। इसी गांव के रहने वाले रामकुमार नाम के व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी दूसरी शादी हुई है। पहली पत्नी से जो बच्चे हैं अब दूसरी पत्नी उन बच्चों से नफरत करती है। कहती है कि इन बच्चों को अलग कर दो। ऐसा नहीं करने पर धमकी देती है कि तुम्हारा भी इलाज सौरभ की तरह कर दूंगी। तुम्हें भी मारकर ड्रम में भरवा दूंगी। यह भी धमकी देती है कि अगर मैं तुम्हें ना मरवा सकी तो आत्महत्या कर लूंगी और फिर तुम्हें जेल भिजवा दूंगी।

पति का आरोप बच्चों को पीटती है खाना भी नहीं देती

पीड़ित रामकुमार ने अपने दोनों बच्चों समेत खुद की जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है। रामकुमार ने बताया कि उसकी पहली पत्नी की मौत हो गई थी। दोनों बच्चे छोटे थे। रिश्तेदारों ने कहा कि बच्चों का लालन-पालन हो जाएगा तुम दूसरी शादी कर लो। रिश्तेदारों के दबाव में छह मार्च को एक विधवा महिला से शादी कर ली। महिला के पहले पति ने आत्महत्या कर ली थी। अब रामकुमार कहता है कि मेरे भी हालत आत्महत्या जैसे ही हो गए हैं। महिला बच्चों को पीटती है, उन्हें कमरे में बंद कर देती है। ठीक से खाना भी नहीं देती। इस प्रकरण में शिकायत के आधार पर सीओ सदर शिव प्रताप सिंह ने जांच के निर्देश थाना पुलिस को दिए हैं।

Hindi News / Meerut / Blue Drum : नीले ड्रम का खौफ! मेरठ एसपी से युवक बोला साहब पत्नी से बचा लो वर्ना..

ट्रेंडिंग वीडियो