अनुमान है कि 12 और 13 अप्रैल को दुबारा बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार को प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर और आजमगढ़ जिले में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही आंधी चलने की संभावना जताई गई है। साथ ही मऊ, बलिया, देवरिया, बस्ती, गोरखपुर, संतकबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही आंधी चलने के आसार जताए गए हैं।