scriptWeather update: मौसम के बिगड़े मिजाज से फसलों को भारी नुकसान, बारिश से लुढ़का पारा | Patrika News
मऊ

Weather update: मौसम के बिगड़े मिजाज से फसलों को भारी नुकसान, बारिश से लुढ़का पारा

गुरुवार की सुबह अचानक से आसमान में काले बादल छा गए। वहीं तेज बिजली भी कड़कने लगी। थोड़ी ही देर में तेज बारिश शुरु हो गई। बारिश के वजह से अधिकतम तापमान में लगभग 10 डिग्री की कमी आ गई, वहीं तेज बारिश और हवा से खेतों में खड़ी फसलों को काफी नुकसान हुआ है।

मऊApr 11, 2025 / 05:26 pm

Abhishek Singh

गुरुवार की सुबह हुई बारिश से जहां मौसम काफी सुहावना हो गया। वहीं खेतों में खड़ी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। गुरुवार की सुबह अचानक से आसमान में काले बादल छा गए। वहीं तेज बिजली भी कड़कने लगी। थोड़ी ही देर में तेज बारिश शुरु हो गई। बारिश के वजह से अधिकतम तापमान में लगभग 10 डिग्री की कमी आ गई, वहीं तेज बारिश और हवा से खेतों में खड़ी फसलों को काफी नुकसान हुआ है।
गेंहू की मड़ाई का कार्य जहां प्रभावित हुआ वहीं काट कर रखे गए गेंहू के बोझ भीग गए। हालांकि तेज बारिश की वजह से तापमान में काफी कमी आई और लोगों को तेज और उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिल गई।

अनुमान है कि 12 और 13 अप्रैल को दुबारा बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार को प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर और आजमगढ़ जिले में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही आंधी चलने की संभावना जताई गई है। साथ ही मऊ, बलिया, देवरिया, बस्ती, गोरखपुर, संतकबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही आंधी चलने के आसार जताए गए हैं।

Hindi News / Mau / Weather update: मौसम के बिगड़े मिजाज से फसलों को भारी नुकसान, बारिश से लुढ़का पारा

ट्रेंडिंग वीडियो