scriptMau News: चेकिंग के नाम पर गाली गलौज करना पड़ा महंगा, दो दरोगा जी निलंबित | Mau News: Abusing in the name of checking proved costly, two inspectors suspended | Patrika News
मऊ

Mau News: चेकिंग के नाम पर गाली गलौज करना पड़ा महंगा, दो दरोगा जी निलंबित

वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक चालक से अभद्रता करने के मामले में दो पुलिस उपनिरीक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी. ने जांच के बाद यह कार्रवाई की है।

मऊApr 10, 2025 / 10:30 pm

Abhishek Singh

बाइक सवार से चेकिंग के नाम पर गाली गलौज करना मऊ जिले के दो दरोगाओं को भारी पड़ गया है। पुलिस अधीक्षक ने वायरल वीडियो और ऑडियो को संज्ञान में लेते हुए दोनों लोगों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
घटना 22 मार्च की है। हलधरपुर थाने के उपनिरीक्षक जयप्रकाश और अविनाश यादव भीमपुरा तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। उन्होंने बिना हेलमेट जा रहे बाइक चालक जीवन प्रकाश को रोका। कागजात दिखाने के दौरान विवाद हो गया।
दोनों दरोगाओं ने जीवन प्रकाश को बीएनएसएस की धारा 170, 126 और 135 के तहत गिरफ्तार कर लिया। थाने ले जाते समय उन्होंने जीवन प्रकाश के साथ अभद्रता की। उन्होंने गाली-गलौज की और धमकियां दीं। इस घटना का ऑडियो वायरल हो गया। एसपी ने वायरल ऑडियो का संज्ञान लेते हुए जांच कराई और दोनों दरोगाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

Hindi News / Mau / Mau News: चेकिंग के नाम पर गाली गलौज करना पड़ा महंगा, दो दरोगा जी निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो