दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा
अनुपस्थित डॉक्टरों को मुख्य विकास अधिकारी ने दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। निरीक्षण में आयुष विभाग में दवाओं की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली गई, जिसमें चिकित्सक द्वारा बताया गया कि विगत एक वर्ष पूर्व से दवाओं के लिए कोई बजट आवंटन न होने के कारण दवाएं स्टोर में नहीं है। मुख्य विकास अधिकारी ने सीएमएस को निर्देश दिए कि तत्काल बजट आवंटन के लिए शासन स्तर पर पत्राचार कर दवाएं उपलब्ध कराएं।
निरीक्षण के दौरान ओपीडी में डॉक्टरो के अनुपस्थित पाए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमएस को निर्देश दिए की दो दिन के अंदर अनुपस्थित डॉक्टर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें।
इसके अलावा जिला चिकित्सालय परिसर एवं ओपीडी के सभी विभागों को देखा तथा भर्ती मरीजों से हाल-चाल ली गई। उन्होंने मरीजों के लिए शासन से स्तर से मिलने वाली अनुमन्य सुविधाओं को देने के निर्देश सीएमएस को दिए।
इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी ने सीएमएस एवं संबंधित डाक्टरों को निर्देश दिए की स्वास्थ्य सुविधाओं में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।