scriptMau News: 25 हजार के इनिया का मऊ में हुआ एनकाउंटर | Patrika News

Mau News: 25 हजार के इनिया का मऊ में हुआ एनकाउंटर

मऊ जिले के नदावासराय में 25 हजार के इनामिया बदमाश का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। चोरी और छिनैति जैसे मामलों में शामिल बदमाश नरेश पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाश नरेश कई महीने से फरार चल रहा था।

Apr 04, 2025 / 07:13 am

Abhishek Singh

मऊ जिले के नदावासराय में 25 हजार के इनामिया बदमाश का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। चोरी और छिनैति जैसे मामलों में शामिल बदमाश नरेश पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाश नरेश कई महीने से फरार चल रहा था।

लाखों की चोरी मामले में चल रहा था फ़रार


अमिला में हुई लाखों की चोरी में वांछित बदमाशों की पुलिस और एसओजी टीम से मुठभेड़ हुई जिसमे एक के पैर में गोली लगी,वहीं दूसरा बदमाश फरार हो गया।
इसके ऊपर घोसी और रानीपुर थाने में कुल 14 मुकदमे दर्ज हैं।

बताया जा रहा कि ये नदावासराय इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे । जैसे ही ये जमीन सरहरा के पास पहुंचे पुलिस से इनकी मुठभेड़ हो गई।

Hindi News / Mau News: 25 हजार के इनिया का मऊ में हुआ एनकाउंटर

ट्रेंडिंग वीडियो