scriptCG Chamber Election: महासमुंद और रायगढ़ जिले में चुनाव संपन्न, 18 अप्रैल को आएगा रिजल्ट.. | CG Chamber Election: Results Mahasamund and Raigarh | Patrika News
महासमुंद

CG Chamber Election: महासमुंद और रायगढ़ जिले में चुनाव संपन्न, 18 अप्रैल को आएगा रिजल्ट..

CG Chamber Election: छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की चुनाव प्रक्रिया के तहत बुधवार को महासमुंद और रायगढ़ जिले में चुनाव संपन्न हुआ।

महासमुंदApr 17, 2025 / 11:39 am

Shradha Jaiswal

CG Chamber Election: महासमुंद और रायगढ़ जिले में चुनाव संपन्न, 18 अप्रैल को आएगा रिजल्ट..
CG Chamber Election: छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की चुनाव प्रक्रिया के तहत बुधवार को महासमुंद और रायगढ़ जिले में चुनाव संपन्न हुआ। मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ शामिल होकर मताधिकार का इस्तेमाल किया। रायगढ़ में जहां 89.23 फीसदी वोटिंग हुई तो महासमुंद में 90.40 फीसदी मत पड़े।
मतदान के तुरंत बाद मतपेटियां कड़ी सुरक्षा के साथ चेंबर मुख्यालय रायपुर लाई गई जिनको चेंबर भवन में सुरक्षित रखा जाएगा। मतगणना शुक्रवार 18 अप्रैल को सुबह 10 बजे से चेंबर भवन में होगी और निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी। जिन्हें 20 अप्रैल को शहीद स्मारक भवन में प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

CG Chamber Election: चेंबर चुनाव की प्रारंभिक मतदाता सूची जारी, रायपुर में सबसे ज्यादा 12 हजार 220 वोटर्स

CG Chamber Election: निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा 18 को

मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने चेंबर निर्वाचन अधिकारी रमेश गांधी, मनोज शर्मा, रायगढ़ जिले के निर्वाचन अधिकारी बाबूलाल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, गणेश चंद्र यादव और चेंबर निर्वाचन अधिकारी महावीर तालेडा, अनिल जैन, संजय देशमुख, महासमुंद जिले के निर्वाचन अधिकारी रितेश गोलछा मौजूद रहे।
मतगणना में चेंबर प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष के 5-5 और वे जिले जहां चुनाव हुए वहां के प्रत्येक प्रत्याशी के 2-2 प्रतिनिधियों को मतगणना में भाग लेने की अनुमति होगी। प्रत्याशी अपने अपने प्रतिनिधियों के नाम की सूची फोटो सहित मुख्य निर्वाचन अधिकारी को प्रेषित कर दर्ज करा सकते हैं।

Hindi News / Mahasamund / CG Chamber Election: महासमुंद और रायगढ़ जिले में चुनाव संपन्न, 18 अप्रैल को आएगा रिजल्ट..

ट्रेंडिंग वीडियो