B.Ed के चलते खाली रह गए थे शिक्षकों के पद
यूपी शिक्षक भर्ती के लिए इस संशोधन का उद्देश्य साल 2018 में हुई भर्ती प्रक्रिया की समस्याओं को दूर करना है। उस समय कंप्यूटर विषय के लिए बीएड अनिवार्य होने के कारण अधिकांश पद खाली रह गए थे। उस समय 1673 रिक्त पदों में से 1637 पद खाली रह गए थे। ऐसे में अब बीएड को अधिमानी अर्हता के रूप में शामिल किया गया है, जिससे बीएड धारकों को मौका मिलेगा लेकिन बिना बीएड वाले उम्मीदवार भी पात्र होंगे। एलटी कला में बीएफए के लिए भी छूट
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के संशोधित नियम में अब उत्तर माध्यमा करने वाले उम्मीदवार भी हिंदी विषय के सहायक शिक्षक बन सकेंगे।
7385 पदों के लिए जल्दी होगी भर्ती
एलटी ग्रेड के 7385 (2525 महिला व 4860 पुरुष श्रेणी) पदों का अधियाचन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को भेजा है। अब बिना बीएड वाले भी कंप्यूटर टीचर बन सकेंगे।