चंद्र शेखर आजाद ‘रावण’ ने दी शुभकामनाएं
नगीना से लोकसभा सांसद चंद्र शेखर आजाद ‘रावण’ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर लिखा कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा – 2024 में सफल सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं।
महिलाओं की संख्या पर कही ये बात
चंद्र शेखर आजाद ‘रावण’ ने आगे लिखा कि विशेषकर, इस वर्ष के टॉप-5 में टॉपर शक्ति दुबे सहित तीन महिलाओं का स्थान प्राप्त करना न केवल गर्व की बात है, बल्कि क्रान्तिज्योति माता सावित्रीबाई फूले के उस कदम का परिणाम है, जब उन्होंने भारत में बालिकाओं के लिए पहला विद्यालय खोला था। U
भीमराव आंबेडकर का जिक्र
यह अवसर संविधान निर्माता, शोषितों के मुक्तिदाता,नारी उद्धारक,आधुनिक भारत के शिल्पकार परम पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के उस महान संविधान की जीवंत अभिव्यक्ति है, जिसमें उन्होंने लिंग, जाति, धर्म के हर भेदभाव को समाप्त कर एक समतामूलक राष्ट्र की नींव रखी।