Toll Tax New Rate: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने टोल टैक्स में बढ़ोतरी का सर्कुलर जारी कर दिया। 31 मार्च की रात 12 बजे से लागू होंगी। इसका असर लखनऊ, नवाबगंज, सुलतानपुर, बाराबंकी, अयोध्या, रायबरेली रूट से गुजरने वाले 10 लाख छोटे बड़े वाहनों पर पड़ेगा।
टोल दरें पांच से दस रुपये तक बढ़ाई गई हैं, जबकि मासिक पास की दरों में भी बढ़ोत्तरी हुई है। एनएचएआई मुताबिक, हर साल टोल के रेट में बदलाव होता है। 31 मार्च की रात 12 बजे से लखनऊ परिक्षेत्र के उन्नाव के नवाबगंज, बाराबंकी के अहमदपुर, बारा, शाहबपुर, अयोध्या के रौनाही, लखनऊ के दखिना, बहराइच के आनी, गुलालपुरवा, दुलारपुर, बलरामपुर के बड़ागांव, सुल्तानपुर के असरोगा, हरदोई के बल्लीपुर टोल पर नए रेट से टोल टैक्स देना पड़ेगा।
बहराइच के आनी टोल प्लाजा पर कारों की एकल यात्रा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पर 24 घंटे अंदर वापसी पर 65 रुपये लगेंगे। हल्के माल वाहनों को 75 रुपये एक ओर से देने होंगे। 24 घंटे में आने-जाने पर 110 रुपये टोल लगेगा। बस और ट्रकों को एकल यात्रा पर 155 और वापसी पर 235 रुपये देने होंगे।
बहराइच के ही गुलालपुरवा प्लाजा पर कारों को एकल यात्रा के लिए 55 और वापसी के लिए 80 रुपये देने होंगे। हल्के माल वाहनों पर क्रमश: 85 व 130, बस-ट्रक के लिए 180 व 370 रुपये देने पड़ेंगे।
दुलारपुर टोल प्लाजा, बहराइच हाईवे
वाहन श्रेणी
पुरानी दर (एकल यात्रा)
नई दर (एकल यात्रा)
कार
85
85
बस, ट्रक
190
195
छोटे कामर्शियल
90
95
गुलालपुरवा टोल प्लाजा, बहराइच हाईवे
वाहन श्रेणी
पुरानी दर (एकल यात्रा)
नई दर (एकल यात्रा)
कार
50
55
बस, ट्रक
175
180
छोटे कामर्शियल
80
85
नवाबगंज टोल प्लाजा, कानपुर हाईवे
वाहन श्रेणी
पुरानी दर (एकल यात्रा)
नई दर (एकल यात्रा)
कार
95
100
बस, ट्रक
320
330
छोटे कामर्शियल
155
160
आनी टोल प्लाजा, बहराइच हाईवे
वाहन श्रेणी
पुरानी दर (एकल यात्रा)
नई दर (एकल यात्रा)
कार
45
45
बस, ट्रक
150
155
छोटे कामर्शियल
70
75
अहमदपुर पुर टोल प्लाजा, बाराबंकी हाईवे
वाहन श्रेणी
पुरानी दर (एकल यात्रा)
नई दर (एकल यात्रा)
कार
115
120
बस, ट्रक
395
405
छोटे कामर्शियल
185
195
रौनाही टोल प्लाजा, अयोध्या हाईवे
वाहन श्रेणी
पुरानी दर (एकल यात्रा)
नई दर (एकल यात्रा)
कार
120
125
बस, ट्रक
415
430
छोटे कामर्शियल
195
205
दखिना शेखपुर टोल प्लाजा, रायबरेली हाईवे
वाहन श्रेणी
पुरानी दर (एकल यात्रा)
नई दर (एकल यात्रा)
कार
115
120
बस, ट्रक
385
400
छोटे कामर्शियल
185
190
शाहबपुर टोल प्लाजा, बाराबंकी हाईवे
वाहन श्रेणी
पुरानी दर (एकल यात्रा)
नई दर (एकल यात्रा)
कार
40
40
बस, ट्रक
135
140
छोटे कामर्शियल
65
65
बारा टोल प्लाजा, बाराबंकी हाईवे
वाहन श्रेणी
पुरानी दर (एकल यात्रा)
नई दर (एकल यात्रा)
कार
105
110
बस, ट्रक
350
365
छोटे कामर्शियल
170
175
असरोग टोल प्लाजा, सुलतानपुर हाईवे
वाहन श्रेणी
पुरानी दर (एकल यात्रा)
नई दर (एकल यात्रा)
कार
110
115
बस, ट्रक
370
385
छोटे कामर्शियल
175
185
बड़गांव टोल प्लाजा, बलरामपुर हाईवे
वाहन श्रेणी
पुरानी दर (एकल यात्रा)
नई दर (एकल यात्रा)
कार
25
25
बस, ट्रक
85
85
छोटे कामर्शियल
40
40
बल्लेपुर टोल प्लाजा, हरदोई हाईवे
वाहन श्रेणी
पुरानी दर (एकल यात्रा)
नई दर (एकल यात्रा)
कार
85
90
बस, ट्रक
290
300
छोटे कामर्शियल
140
145
Hindi News / Lucknow / 1 अप्रैल से Toll Tax महंगा, देखें आपके रूट पर कितना बढ़ा किराया