scriptNew Chief Secretary:वरिष्ठ आईएएस आनंद बर्द्धन बने मुख्य सचिव, एक अप्रैल को लेंगे चार्ज | Senior IAS Anand Bardhan becomes Chief Secretary, will take charge on April 1 | Patrika News
लखनऊ

New Chief Secretary:वरिष्ठ आईएएस आनंद बर्द्धन बने मुख्य सचिव, एक अप्रैल को लेंगे चार्ज

New Chief Secretary:तमाम कयासों के बाद आखिरकार आज राज्य के अगले मुख्य सचिव के नाम का ऐलान हो ही गया है। सरकार ने वरिष्ठ आईएएस आनंद बर्द्धन को राज्य का अगला मुख्य सचिव घोषित किया है। वह आगामी एक अप्रैल को पदभार ग्रहण करेंगे।

लखनऊMar 28, 2025 / 11:17 am

Naveen Bhatt

New Chief Secretary Anand Bardhan met the CM

उत्तराखंड के अगले मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की

New Chief Secretary:वरिष्ठ आईएएस आनंद बर्द्धन को उत्तराखंड का अगला मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया गया है। मौजूदा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का सेवाकाल 31 मार्च को समाप्त हो हो जाएगा। उन्हें इससे पहले सेवा विस्तार भी मिल चुका है। इसी को देखते हुए शासन स्तर पर नए मुख्य सचिव की तैनाती के लिए पहले से ही कसरत शुरू कर दी गई थी। ऐसे में 1992 बैच के आईएएस आनंद बर्द्धन का नाम सबसे ऊपर माना जा रहा है। उनके समकक्ष दो आईएएस मुख्य सचिव बनने के लिए सेवा अवधि पूर्ण नहीं पाई गई थी। इसी को देखते हुए आज सरकार ने आनंद बर्द्धन को उत्तराखंड का अगला मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया है। इस संबंध में आज  अपर सचिव रीना जोशी आदेश भी जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि शासन ने आनंद बर्द्धन को उत्तराखंड का अगला मुख्य सचिव नियुक्त किया है। उन्हें एक अप्रैल को पदभार ग्रहण करना है। आज अगले मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सीएम से भेंट की। इधर बताया जा रहा है कि मौजूदा मुख्य सचिव को जल्द ही राज्य का अगला मुख्य सूचना आयुक्त बनाया जा सकता है।

1992 बैच के आईएएस हैं आनंद बर्द्धन

उत्तराखंड के अगले मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन 1992 बैच के अधिकारी हैं। उनके बाद दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं, जिनकी मुख्य सचिव पद के लिए निर्धारित सेवा अवधि पूरी नहीं हुई थी। इनमें 1997 बैच के आईएएस प्रमुख सचिव आरके सुधांशु मुख्य सचिव कार्यालय में तैनात हैं। वहीं 1997 बैच के ही आईएएस दूसरे प्रमुख सचिव एल फेनई हैं। इसी आधार पर आनंद बर्द्धन को उत्तराखंड का अगला मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।

Hindi News / Lucknow / New Chief Secretary:वरिष्ठ आईएएस आनंद बर्द्धन बने मुख्य सचिव, एक अप्रैल को लेंगे चार्ज

ट्रेंडिंग वीडियो