scriptNanda Gaura Yojana:40504 बालिकाओं के खातों में 1.72 अरब रुपये ट्रांसफर, इंतजार खत्म | Nanda Gaura Yojana: Rs 1.72 billion transferred to the accounts of 40504 girls, the wait is over | Patrika News
लखनऊ

Nanda Gaura Yojana:40504 बालिकाओं के खातों में 1.72 अरब रुपये ट्रांसफर, इंतजार खत्म

Nanda Gaura Yojana:प्रदेश में 40504 बालिकाओं के खातों में 1.72 अरब से अधिक की धनराशि ट्रांसफर कर दी गई है। सीएम ने डीबीटी के माध्यम से बालिकाओं के खातों में ये धनराशि ट्रांसफर की। इससे बालिकाओं और उनके परिजनों में खुशी का माहौल है।

लखनऊMar 29, 2025 / 12:13 pm

Naveen Bhatt

An amount of Rs 1.72 billion has been transferred to the accounts of 40504 beneficiaries of the Nanda Gauri Yojana in Uttarakhand

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने डीबीटी के माध्यम से नंदा गौरा योजना की धनराशि लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर की

Nanda Gaura Yojana:40504 बालिकाओं के खातों में 1.72 अरब से अधिक की धनराशि ट्रांसफर कर दी गई है। दरअसल, उत्तराखंड में बालिका के जन्म और 12वीं पास करने पर नंदा गौरा योजना का प्रावधान तय किया गया है। कल सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कैंप कार्यालय से डीबीटी के माध्यम से नंदा गौरा योजना के 40 हजार 504 लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 में लाभान्वित एक अरब 72 करोड़ 44 लाख 04 हजार रुपए की धनराशि का वितरण किया। सीएम ने बताया कि इस योजना के माध्यम से पिछले पांच वर्ष में 284559 लाभार्थियों को करीब 9.68 अरब से अधिक रुपये डीबीटी के माध्यम से दिए जा चुके हैं। नंदा गौरा योजना के तहत उत्तराखंड में कन्या के जन्म पर 11 हजार जबकि 12वीं उत्तीर्ण करने पर 51 हजार रुपए की धनराशि दी जाती है। इससे पहले वित्तीय वर्ष 2024-25 के लाभार्थियों में जन्म पर आठ हजार 616 बालिकाओं को 09 करोड़ 81 लाख 16 हजार की धनराशि और 12वीं पास करने वाली 31 हजार 888 बालिकाओं क एक अरब 62 करोड़ 62 लाख 88 हजार की धनराशि मुख्यमंत्री ने डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, सचिव चंद्रेश कुमार यादव, निदेशक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास प्रशांत आर्य आदि मौजूद रहे।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जोर

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की दिशा में राज्य सरकार अनेक योजनाएं चला रही है। नंदा गौरा योजना से बड़ी संख्या में राज्य के गरीब परिवारों की बालिकाएं लाभान्वित हो रही हैं। सीएम ने कहा कि राज्य में बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही है। 

Hindi News / Lucknow / Nanda Gaura Yojana:40504 बालिकाओं के खातों में 1.72 अरब रुपये ट्रांसफर, इंतजार खत्म

ट्रेंडिंग वीडियो