scriptशायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया और उरूसा राणा को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट  | Munnawar Rana Daughters House Arrested after Waqf Bill passed in Parliament | Patrika News
लखनऊ

शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया और उरूसा राणा को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट 

Waqf Bill Update: मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा को लखनऊ पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है। वक्फ संशोधन बिल के पास होने के बाद उन्हें हाउस अरेस्ट किया गया है। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

लखनऊApr 04, 2025 / 04:48 pm

Nishant Kumar

Waqf
play icon image

Sumaiya Rana
and Uroosa Rana

Waqf Bill Latest News: वक्फ संशोधन बिल आज सदन में पास हो गया है। विपक्ष और मुस्लिम समुदाय के के लोग बिल का विरोध कर रहे हैं। बिल के सदन में पास होने के बाद आज जुम्मे की पहली नमाज है। ऐसे में पुलिस सुरक्षा के मद्देनजर कड़े एहतियात बारात रही है। इसी कड़ी में मुन्नवर राणा की बेटी सुमैया राणा को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। 

सुमैया राणा ने क्या कहा ? 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुमैया राणा ने कहा कि जो पुलिसकर्मी तैनात हैं उनके पास किसी प्रकार का लिखित में आदेश नहीं है। मात्र अफवाह की बुनियाद पर हमारे घर पर पुलिस पहरा दे रही। यह संविधान के खिलाफ है। 

उरूसा राना को भी किया हाउस अरेस्ट

वक्फ संशोधन बिल के विरोध की आशंका को देखते हुए सुमैया राना के आवास पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मुनव्वर राना की दूसरी बेटी उरूसा राना को भी हाउस अरेस्ट में रखा गया है। संभावित प्रदर्शन को रोकने के लिए यह एहतियाती कदम उठाया गया है। 
यह भी पढ़ें

वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद जुमे की नमाज को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा, ड्रोन से हो रही निगरानी

सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम 

लखनऊ में जुमे की नमाज को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है और दरगाहों व मस्जिदों की ड्रोन से निगरानी की जा रही है। मुस्लिम धर्म गुरुओं ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।

Hindi News / Lucknow / शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया और उरूसा राणा को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट 

ट्रेंडिंग वीडियो