सुमैया राणा ने क्या कहा ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुमैया राणा ने कहा कि जो पुलिसकर्मी तैनात हैं उनके पास किसी प्रकार का लिखित में आदेश नहीं है। मात्र अफवाह की बुनियाद पर हमारे घर पर पुलिस पहरा दे रही। यह संविधान के खिलाफ है।
उरूसा राना को भी किया हाउस अरेस्ट
वक्फ संशोधन बिल के विरोध की आशंका को देखते हुए सुमैया राना के आवास पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मुनव्वर राना की दूसरी बेटी उरूसा राना को भी हाउस अरेस्ट में रखा गया है। संभावित प्रदर्शन को रोकने के लिए यह एहतियाती कदम उठाया गया है। सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम
लखनऊ में जुमे की नमाज को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है और दरगाहों व मस्जिदों की ड्रोन से निगरानी की जा रही है। मुस्लिम धर्म गुरुओं ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।