उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई। जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। परिवहन विभाग में मृतक आश्रितों को नौकरी देने का भी निर्णय लिया गया है। 1100 परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। इसके साथ ही कैबिनेट ने निर्णय लिया की सहायता प्राप्त कॉलेज के शिक्षकों को ग्रेच्यूटी का लाभ दिया जाएगा। रिटायर्ड जजों और उनके परिजनों को लेकर भी कैबिनेट ने निर्णय लिया कि अब इन्हें कैशलेस मेडिकल सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
गोरखपुर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
योगी कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया किया कि गोरखपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा। इसी के साथ धर्मार्थ कार्य विभाग निदेशालय को बनारस से लखनऊ लाने पर भी मोहर लगी है। चर्चा के दौरान यह बात सामने आई कि धर्मार्थ कार्य विभाग के अधिकांश कार्य लखनऊ में होते हैं। लेकिन कर्मचारियों को बनारस निदेशालय फाइल लाने और ले जाने में काफी समय बर्बाद होता है। पैसे की भी बर्बादी होती है। बैठक में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मंत्रीगण मौजूद थे।