scriptगर्मी में मोबाइल फटने का खतरा, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये 5 गलतियां? | mobile overheating problem solution in hindi 5 common mistakes | Patrika News
टेक्नोलॉजी

गर्मी में मोबाइल फटने का खतरा, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये 5 गलतियां?

Mobile overheating fix: गर्मी में मोबाइल की बैटरी ओवरहीटिंग और फटने का खतरा बढ़ सकता है। जानें कैसे 5 आम गलतियों से बचकर अपने मोबाइल को सुरक्षित रख सकते हैं।

भारतApr 15, 2025 / 12:07 pm

Rahul Yadav

mobile overheating problem

Mobile Overheating

Mobile Overheating Problem: गर्मी के मौसम में मोबाइल का इस्तेमाल थोड़ा और मुश्किल हो सकता है, खासकर जब मोबाइल की बैटरी ओवरहीट हो जाए। मोबाइल फटने की घटनाएं भी तब बढ़ सकती हैं जब हम कुछ सामान्य गलतियां करते हैं। तो क्या आप भी इन गलतियों को कर रहे हैं? इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि गर्मी में मोबाइल की बैटरी को सुरक्षित रखने के लिए आपको क्या नहीं करना चाहिए।

गर्मी में मोबाइल के फटने का खतरा क्यों बढ़ता है?

गर्मी में मोबाइल का तापमान बढ़ जाता है, जिससे बैटरी ओवरहीट होने की संभावना बढ़ जाती है। जब मोबाइल ज्यादा गर्म होता है, तो इसकी बैटरी पर दबाव बढ़ता है और इससे मोबाइल के फटने या खराब होने का खतरा हो सकता है। इसलिए, यह जरूरी है कि आप कुछ बेसिक टिप्स फॉलो करें ताकि आपका स्मार्टफोन सुरक्षित रहे।

1. मोबाइल को सीधे धूप में न रखें

    जब आप मोबाइल को सीधे धूप में रखते हैं, तो उसकी बैटरी का तापमान बढ़ जाता है। इससे बैटरी जल्दी गर्म हो सकती है और ओवरहीटिंग की समस्या हो सकती है। हमेशा ध्यान रखें कि मोबाइल को ठंडी और हवादार जगह पर रखें, खासकर गर्मी के मौसम में।

    2. चार्जिंग के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल न करें

      मोबाइल को चार्ज करते वक्त उसे इस्तेमाल करने से बैटरी का तापमान और बढ़ सकता है। खासकर जब आप गेम्स खेलते हैं या वीडियो स्ट्रीम करते हैं, तो इसका असर ज्यादा होता है। चार्जिंग के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल न करने से बैटरी पर कम दबाव पड़ता है, जिससे ओवरहीटिंग का खतरा कम होता है।
      ये भी पढ़ें- Vivo T4 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग तय, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन डिटेल्स

      3. पावर बैंक का ज्यादा इस्तेमाल न करें

        गर्मी में पावर बैंक से मोबाइल चार्ज करते वक्त ध्यान रखें कि पावर बैंक भी गर्म हो सकता है। अधिक समय तक पावर बैंक का इस्तेमाल करने से बैटरी पर दबाव बढ़ सकता है। कोशिश करें कि पावर बैंक को ठंडी जगह पर रखें और ओवरचार्जिंग से बचें।

        4. बैटरी को 100% तक न चार्ज करें

          आमतौर पर लोग मोबाइल की बैटरी को 100% तक चार्ज करते हैं, जो कि बैटरी की लंबी उम्र के लिए सही नहीं होता। गर्मी में यह बैटरी को अधिक गर्म कर सकता है। बेहतर है कि आप बैटरी को 80-90% तक चार्ज करें ताकि बैटरी ज्यादा गर्म न हो और उसकी लाइफ बढ़े।

          5. मोबाइल कवर या केस का ज्यादा इस्तेमाल न करें

            गर्मी में मोबाइल कवर या केस इस्तेमाल करने से मोबाइल के अंदर की गर्मी बाहर नहीं निकल पाती है। इससे मोबाइल ज्यादा गर्म हो सकता है। अगर मोबाइल ओवरहीट हो जाए तो कुछ देर के लिए कवर हटा लें ताकि हीट निकल सके।

            Hindi News / Technology / गर्मी में मोबाइल फटने का खतरा, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये 5 गलतियां?

            ट्रेंडिंग वीडियो