scriptYogi Action: यूपी के 45 जिलों में आंधी-बूंदाबांदी का अलर्ट, सीएम योगी ने दिए आपदा राहत कार्यों में तत्परता के निर्देश | Yogi action: Storm Alert in 45 UP Districts: CM Orders Swift Relief and Crop Damage Survey | Patrika News
लखीमपुर खेरी

Yogi Action: यूपी के 45 जिलों में आंधी-बूंदाबांदी का अलर्ट, सीएम योगी ने दिए आपदा राहत कार्यों में तत्परता के निर्देश

Yogi Adityanath Officials action: उत्तर प्रदेश के 45 जिलों में तेज हवाओं और हल्की बारिश की चेतावनी के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आपदा राहत को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे क्षेत्र का भ्रमण कर हालात का आकलन करें और प्रभावित लोगों को तुरंत राहत पहुंचाई जाए।

लखीमपुर खेरीApr 18, 2025 / 08:46 am

Ritesh Singh

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण, राहत वितरण और फसल नुकसान के सर्वेक्षण के दिए सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण, राहत वितरण और फसल नुकसान के सर्वेक्षण के दिए सख्त निर्देश

Yogi Action Natural Disaster: उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। राज्य के 45 से अधिक जिलों में तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार कई जिलों में बूंदाबांदी के साथ वज्रपात और ओलावृष्टि की भी आशंका बनी हुई है।
यह भी पढ़ें

UP में बड़ी रियायत: अब आवासीय भूखंडों पर खुलेंगी दुकानें, गांवों में भी लगेंगे उद्योग 

इन हालातों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य प्रशासन को पूरी तरह अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। सीएम ने सभी जिलों के डीएम, एसपी और संबंधित विभागों को स्पष्ट तौर पर कहा है कि आपदा की स्थिति में त्वरित राहत कार्य संचालित किए जाएं और जनहानि को हर हाल में रोका जाए।

कहां-कहां अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बांदा, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, कानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, बुलंदशहर, अलीगढ़, इटावा, औरैया और बिजनौर में बूंदाबांदी और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है।
Chief Minister instruction

सीएम ने दिए राहत कार्यों को लेकर विशेष निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन जिलों में आंधी और बारिश का असर देखा जा रहा है, वहां के प्रशासनिक अधिकारी तत्काल फील्ड में जाएं और स्थिति का जायज़ा लें। उन्होंने कहा कि यदि कहीं जनहानि या पशुहानि होती है, तो प्रभावितों को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए।
यह भी पढ़ें

जनता की सुनवाई में सीएम योगी का संवेदनशील रूप: हर पीड़ित को दिलाया भरोसा, बच्चों को दिया दुलार और चॉकलेट

घायलों के इलाज में न हो देरी

सीएम योगी ने निर्देशित किया है कि आपदा में घायल लोगों को त्वरित चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराई जाए। सभी जिला अस्पतालों को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में फौरन इलाज संभव हो सके।

फसलों के नुकसान का होगा सर्वे

इस समय प्रदेश में रबी सीजन की फसल विशेष रूप से गेहूं की कटाई और खरीद चल रही है। बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान की आशंका है। ऐसे में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि कृषि एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें गांव-गांव जाकर सर्वे करें और नुकसान की रिपोर्ट शासन को भेजें ताकि किसानों को समय पर मुआवजा मिल सके।
यह भी पढ़ें

लखनऊ के मौसम का बदला मिजाज: मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे में आंधी और बारिश का जारी किया अलर्ट 

सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर रखें विशेष ध्यान

सीएम ने कहा कि वर्तमान में गेहूं की खरीद प्रक्रिया चल रही है और बारिश के चलते खुले में रखा गया गेहूं खराब हो सकता है। इसलिए सभी मंडियों और क्रय केंद्रों पर भंडारण व्यवस्था को मजबूत किया जाए और अनाज को सुरक्षित रखने की पुख्ता व्यवस्था की जाए।
यह भी पढ़ें

UP CM Yogi ने दिए आपदा राहत कार्यों में तत्परता के निर्देश, गेहूं की फसल के संरक्षण और राहत वितरण पर विशेष जोर

जल निकासी की व्यवस्था पर विशेष जोर

जहां भी जलभराव की स्थिति बन रही हो, वहां तत्काल जल निकासी कराई जाए। मुख्यमंत्री ने स्थानीय निकायों को अलर्ट करते हुए कहा है कि वे पंप सेट और अन्य साधनों की सहायता से जल जमाव को शीघ्र हटाने का काम करें।
Chief Minister instruction

लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन स्तर से लगातार जिलों की मॉनिटरिंग की जा रही है और किसी भी प्रकार की शिथिलता पर कड़ी कार्रवाई होगी।

Hindi News / Lakhimpur Kheri / Yogi Action: यूपी के 45 जिलों में आंधी-बूंदाबांदी का अलर्ट, सीएम योगी ने दिए आपदा राहत कार्यों में तत्परता के निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो