हेलीकाप्टर से निकाह के लिए पहुंचा दुल्हा, देखने की मची होड
घर वालों के मुताबिक उनकी शादी लखनऊ के प्रसिद्ध हीरा कारोबारी अहमद रजा खान के साथ हुई । सल्तनत परवीन और उनके पिता ने शादी परंपरागत तरीके से गांव में करने का फैसला किया था इसी क्रम में बुधवार की शाम को पूरे जश्न भरे माहौल में बारात उनके गांव पहुंची। खुद उनके दूल्हे अहमद रजा खान हेलीकॉप्टर से पहुंचे।इसके लिए सलेमगढ़ के जूनियर हाई स्कूल के मैदान में हेलीपैड बनाया गया था। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए गांव में और हेलीपैड के पास भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। पुलिस और प्रशासन के तमाम अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। इस शादी को देखने के लिए सलेमगढ़ ही नहीं, आसपास के कई गांवों से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और रिश्तेदार पहुंचे थे। बता दें कि सल्तनत के शौहर को लखनऊ का डायमंड स्टार भी कहा जाता है।