लेवल-2 परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी होंगे शामिल
शुक्रवार को आयोजित होने वाली इस परीक्षा में लाखों की संख्या में अभियर्थी शामिल हुए । परीक्षा केंद्रों पर सुबह 8 बजे से एंट्री शुरू हुई जिसके बाद 9 बजे गेट बंद कर दिया।
देर से पहुंचे अभ्यर्थियों को नहीं मिली एंट्री
नियमों के अनुसार, 9 बजे के बाद पहुंचे उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया। कई अभ्यर्थी देर से पहुंचे और गेट खुलवाने की मिन्नतें करने लगे, लेकिन परीक्षा केंद्र प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए नियमानुसार उन्हें प्रवेश देने से इनकार कर दिया।