scriptREET Exam 2025 : 1 मिनट लेट… और एग्जाम से बाहर! देखें वीडियो | VIREET Exam 2025 : 1 minute late… and out of the exam! | Patrika News
कोटा

REET Exam 2025 : 1 मिनट लेट… और एग्जाम से बाहर! देखें वीडियो

REET Exam No Entry: शुक्रवार को आयोजित होने वाली इस परीक्षा में लाखों की संख्या में अभियर्थी शामिल हुए । परीक्षा केंद्रों पर सुबह 8 बजे से एंट्री शुरू हुई जिसके बाद 9 बजे गेट बंद कर दिया।

कोटाFeb 28, 2025 / 01:01 pm

Akshita Deora

Entry Of Candidates Arriving Late In REET Exam Closed: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 का पहला दिन गुरुवार को पूरी तरह शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुई। अब परीक्षा का अगला चरण आज 28 फरवरी को लेवल-2 के लिए आयोजित किया गया।

लेवल-2 परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी होंगे शामिल


शुक्रवार को आयोजित होने वाली इस परीक्षा में लाखों की संख्या में अभियर्थी शामिल हुए । परीक्षा केंद्रों पर सुबह 8 बजे से एंट्री शुरू हुई जिसके बाद 9 बजे गेट बंद कर दिया।

देर से पहुंचे अभ्यर्थियों को नहीं मिली एंट्री


नियमों के अनुसार, 9 बजे के बाद पहुंचे उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया। कई अभ्यर्थी देर से पहुंचे और गेट खुलवाने की मिन्नतें करने लगे, लेकिन परीक्षा केंद्र प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए नियमानुसार उन्हें प्रवेश देने से इनकार कर दिया।

Hindi News / Kota / REET Exam 2025 : 1 मिनट लेट… और एग्जाम से बाहर! देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो