scriptREET 2025: रीट परीक्षा कल से, इतनी देर पहले बंद हो जाएगा परीक्षा केंद्र का दरवाजा, लाइव रिकॉर्डिंग होगी | REET exam from tomorrow, 42 thousand candidates will come to Jodhpur on the first day | Patrika News
जोधपुर

REET 2025: रीट परीक्षा कल से, इतनी देर पहले बंद हो जाएगा परीक्षा केंद्र का दरवाजा, लाइव रिकॉर्डिंग होगी

REET 2025: दो दिन तीन पारी में होगी परीक्षा, अधिकांश सरकारी स्कूलों में परीक्षा केंद्र, 500 सरकारी शिक्षक रिजर्व रखे

जोधपुरFeb 26, 2025 / 08:43 am

Rakesh Mishra

REET 2025

प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से शिक्षक भर्ती के लिए रीट परीक्षा का आयोजन 27 और 28 फरवरी को पूरे प्रदेश में किया जाएगा। परीक्षा दो दिन तीन पारियों में आयोजित की जाएगी। जोधपुर में परीक्षा के पहले दिन गुरुवार को दोनों पारियों में 42 हजार 72 अभ्यर्थी परीक्षा देने आएंगे। शुक्रवार को केवल एक पारी रहेगी। इसमें 22 हजार 927 परीक्षा देंगे।
रीट परीक्षा के पहले दिन 27 फरवरी को पहली पारी सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे के मध्य होगी। इसमें लेवल फर्स्ट के अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए जोधपुर में 61 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 18834 परीक्षा देंगे। दूसरी पारी लेवल-2 अभ्यर्थी के लिए होगी। इसके लिए 75 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 23 हजार 238 परीक्षा देंगे।
कुल मिलाकर 49 सरकारी स्कूल और महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। निजी परीक्षा केंद्र एक दर्जन के पास रखे गए हैं। उसमें भी केवल सरकारी कर्मचारी और शिक्षक ही ड्यूटी देंगे। बुधवार को शिवरात्रि का अवकाश होने के बावजूद सभी अधिकारियों को परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं।

सीनियर आरएएस/आरपीएस के अधीन 10 परीक्षा केंद्र

परीक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था करते हुए सीनियर आरएएस और सीनियर आरपीएस अधिकारियों को एरिया ऑफिसर बनाया गया हैं, जिनके अधीन 10 परीक्षा केंद्र रहेंगे। इसके अलावा जूनियर अधिकारियों को जोनल अधिकारी बनाया गया हैं, जिनके अधीन पांच परीक्षा केंद्र रखे गए हैं।
परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी ओएमआर शीट राजकीय महामंदिर स्कूल, जोधपुर में जमा की जाएगी। वहां से अजमेर भेजी जाएगी। परीक्षा के लिए दो नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं। पहला कलक्ट्रेट में रहेगा और दूसरा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय में स्थापित किया गया है।

केवल ओएमआर कॉपी मिलेगी

परीक्षार्थियों को परीक्षा समाप्त होने के बाद प्रश्न पत्र अपने साथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी। प्रश्न पत्र वीक्षक को जमा करना होगा। केवल ओएमआर सीट की कार्बन कॉपी अपने साथ ले जा सकेंगे।

10 मिनट अतिरिक्त मिलेंगे

परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र का दरवाजा बंद कर दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट भरने के लिए 10 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे।

यह वीडियो भी देखें

500 शिक्षक रिजर्व में रखे

बोर्ड की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिसकी लाइव रिकॉर्डिंग की जाएगी। इसका लिंक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के पास भी उपलब्ध रहेगा। परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से निपटने के लिए जोधपुर में 500 शिक्षकों को रिजर्व रखा गया हैं।

Hindi News / Jodhpur / REET 2025: रीट परीक्षा कल से, इतनी देर पहले बंद हो जाएगा परीक्षा केंद्र का दरवाजा, लाइव रिकॉर्डिंग होगी

ट्रेंडिंग वीडियो