scriptकल कोटा में होगी Women Car Rally, लोकसभा अध्यक्ष बिरला हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना | 2nd March 2025 Women Car Rally In Kota On Occasion Of 40th Foundation Day Of Rajasthan Patrika Kota Edition | Patrika News
कोटा

कल कोटा में होगी Women Car Rally, लोकसभा अध्यक्ष बिरला हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

Patrika Women Safety Campaign: जो महिलाएं अपनी कार को महिला सुरक्षा, सशक्तीकरण और राजस्थान पत्रिका स्थापना दिवस की थीम पर डेकोरेट करके लाएंगी, उनको विशेष पुरस्कार दिया जाएगा।

कोटाMar 01, 2025 / 10:56 am

Akshita Deora

वीमन कार रैली में शामिल होने के लिए स्कैन करें…

40th Foundation Day Of Rajasthan Patrika Kota Edition: राजस्थान पत्रिका कोटा संस्करण के 40वें स्थापना दिवस के उपलक्ष पर महिला सुरक्षा को लेकर 2 मार्च रविवार सुबह 6 बजे नयापुरा स्थित उम्मेदसिंह स्टेडियम से वुमन कार रैली निकाली जाएगी। वुमन कार रैली में पुलिस की कालिका पेट्रोलिंग यूनिट भी भागीदारी निभाएगी। कार रैली महिला सशक्तीकरण और स्वावलम्बन का संदेश देगी। वुमन कार रैली में हिस्सा लेने के लिए महिलाएं शनिवार दोपहर 12 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगी।
वुमन कार रैली को मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रैली हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। विधायक संदीप शर्मा, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन, नगर निगम के प्रतिपक्ष नेता विवेक राजवंशी और लव शर्मा भी अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। आयोजन में ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेन्ट एसोसिएशन, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन, गिरधर गोपाल राजमल चैरिटेबल ट्रस्ट, टीम जीवनदाता मुख्य सहयोगी हैं।
यह भी पढ़ें

महिलाएं उत्साहित: 2 मार्च को निकाली जाएगी वुमन कार रैली, राजस्थान पत्रिका कोटा संस्करण का 40वां स्थापना दिवस

कार डेकोरेशन करने पर विशेष पुरस्कार

संयोजक भुवनेश गुप्ता ने बताया कि जो महिलाएं अपनी कार को महिला सुरक्षा, सशक्तीकरण और राजस्थान पत्रिका स्थापना दिवस की थीम पर डेकोरेट करके लाएंगी, उनको विशेष पुरस्कार दिया जाएगा। श्रेष्ठ मैकअप करने वाली तीन प्रतिभागी महिलाओं को भी प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा। बेस्ट स्लोगन पर भी अवार्ड दिया जाएगा।

समापन पर महिलाओं का होगा सम्मान

रैली की शुरुआत उम्मेदसिंह स्टेडियम से होगी और समापन समारोह झालावाड़ रोड पर मुकुंदरा सरोवर प्रीमियर रिजॉर्ट जगपुरा में होगा। यहां प्रतिभागी महिलाओं को मैडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। समापन समारोह में अतिथि के रूप में जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन, वाणिज्यिक कर विभाग की अतिरिक्त आयुक्त सुनीता डागा मौजूद रहेंगी।

ऐसे करवाएं रजिस्ट्रेशन

वुमन कार रैली के संबंध में अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9414000800 तथा 9829038188 पर ले सकते हैं।

कार महिला ही ड्राइव करेंगी। उनके साथ कार में एक और साथी शामिल हो सकेगा।
कार ड्राइव के दौरान यातायात नियमों की पालना अनिवार्य है।

स्टेडियम में कारों को कतारबद्ध खड़ा करना होगा, मौके पर ही टोकन व कार पर चिपकाने के लिए स्टीकर दिए जाएंगे।

कोटा में वुमन कार रैली का आयोजन बहुत अच्छा प्रयास है। यह आयोजन महिलाओं को सुरक्षा देने का काम करेगा।
लवीना भाटिया

यह भी पढ़ें

बल्ले-बल्ले! राजस्थान में यहां खुलेगा पशु विज्ञान महाविद्यालय, 75 करोड़ की लागत से बनेगा फ्लाईओवर, जाम से मिलेगी राहत

मैंने कार रैली में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। विशेष थीम पर कार को डेकोरेट कर लेकर आऊंगी।

शिल्पा खंडेलवाल

राजस्थान पत्रिका का वुमन कार रैली का आयोजन करना बेहद सराहनीय पहल है। यह महिला सुरक्षा और आत्मविश्वास बढ़ाने की दिशा में अच्छा कदम है।
रासिका पाडिया

वुमन कार रैली के लिए मैंने भी रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। मैं इसमें शामिल होने को लेकर काफी उत्साहित हूं। आयोजन की पहल करने पर पत्रिका को थैँक्स।

महिमा गोयल

Hindi News / Kota / कल कोटा में होगी Women Car Rally, लोकसभा अध्यक्ष बिरला हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

ट्रेंडिंग वीडियो