scriptIMD का ‘ट्रिपल अलर्ट’, आंधी और बारिश के साथ होगी बादलों की गड़गड़ाहट, राजस्थान के इन 14 जिलों के लिए आई चेतावनी | Today IMD's 'triple alert' of thunderstorms-rain with lightning in 14 districts of Rajasthan rain | Patrika News
कोटा

IMD का ‘ट्रिपल अलर्ट’, आंधी और बारिश के साथ होगी बादलों की गड़गड़ाहट, राजस्थान के इन 14 जिलों के लिए आई चेतावनी

Today Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार तेज हवा और मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है ऐसे में 2 अप्रैल को बारां, बूंदी, झालावाड़ और कोटा में हल्की बारिश की संभावना है।

कोटाApr 02, 2025 / 10:55 am

Akshita Deora

Weather News

IMD Triple Alert: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में 2 व 3 अप्रेल को बादल छाए रहने की संभावना है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, 3 अप्रेल को जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान है, जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

इन 14 जिलों में आया अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार तेज हवा और मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है ऐसे में 2 अप्रैल को बारां, बूंदी, झालावाड़ और कोटा में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं 3 अप्रैल को भी बादल छाए रहेंगे और आंधी के साथ हल्की बारिश का येलो अलर्ट है। ऐसे में बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, अलवर, सवाईमाधोपुर और टोंक के लिए चेतावनी जारी की है। जिसके बाद 4 अप्रैल को मौसम साफ होने की संभावना है। फिर 5 अप्रैल से बाड़मेर और जैसलमेर जिले में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है।

कोटा में ऐसा रहा मौसम

मौसम में बदलाव के बावजूद कोटा में गर्मी का असर तेज रहा। मंगलवार को अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान एक डिग्री बढ़कर 17.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें

Weather Alert: मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, अप्रेल में इस दिन बेहाल करेगा आंधी-तूफान, Yellow Alert जारी

मंडी वाले के साथ बारिश का अलर्ट, मंडी में कोई व्यवस्था नहीं

मौसम विभाग की ओर से गुरुवार को कोटा संभाग में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इससे किसानों और व्यापारियों की चिंता बढ़ गई है। भामाशाहमंडी में जिंस की भारी आवक हो रही है। पूरी मंडी अनाज से भरी हुई है और लाखों बोरी अनाज मंडी में खुले में पड़ा हुआ है। मंडी के छायादार यार्ड में पैर रखने की जगह नहीं है। मंडी के बाहर में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में लाखों बोरी अनाज भरा हुआ है। किसानों को डर है कि बारिश होने पर माल खराब हो जाएगा। इसके अलावा जिलेभर में गेहूं के सरकारी खरीद केन्द्रों पर बारिश से बचाव के कोई प्रबंधन नहीं हैं। उधर, कृषि उपज मंडी समिति के सचिव मुकेश मीणा ने किसानों से मौसम को देखकर ही माल लाने की अपील की है।

Hindi News / Kota / IMD का ‘ट्रिपल अलर्ट’, आंधी और बारिश के साथ होगी बादलों की गड़गड़ाहट, राजस्थान के इन 14 जिलों के लिए आई चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो