scriptKota News: सड़क पर लावारिस लाश मिलने से मचा हड़कंप, 30-40 साल के अज्ञात व्यक्ति की नहीं हुई पहचान | Stir After Unclaimed Dead Body Found On NH Highway 27 Check IDentity Of 30-40 Years Men Couldn't Identified | Patrika News
कोटा

Kota News: सड़क पर लावारिस लाश मिलने से मचा हड़कंप, 30-40 साल के अज्ञात व्यक्ति की नहीं हुई पहचान

मृतक की उम्र 30-40 साल के बीच बताई जा रही है। उसके शरीर पर नीले रंग की हाफ बाजू टी-शर्ट और काले रंग की जींस थी। मृतक की आंखें और मुंह खुले हुए थे, और उसकी बॉडी अकड़ी हुई थी।

कोटाMar 15, 2025 / 03:21 pm

Akshita Deora

प्रतीकात्मक तस्वीर

Kota News: कोटा के रानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे 27 पर एक व्यक्ति की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की मोर्चरी में भेज दिया। पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी लेकर मृतक के बारे में पता करने की कोशिश की लेकिन उसकी शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें

कुल्हाड़ी से काटा प्राइवेट पार्ट, पत्थर से कुचल दिया सिर फिर जंगल में फेंकी लाश, महिला से अवैध संबंध के कारण मिली दर्दनाक मौत

मृतक की उम्र 30-40 साल के बीच बताई जा रही है। उसके शरीर पर नीले रंग की हाफ बाजू टी-शर्ट और काले रंग की जींस थी। मृतक की आंखें और मुंह खुले हुए थे, और उसकी बॉडी अकड़ी हुई थी। दाहिने हाथ में एक सिल्वर रंग की बंद घड़ी बंधी हुई थी और दाहिनी बाजू पर लाल रंग का लच्छा और कलाई पर लाल धागा बंधा था। उसके दाहिने पैर के टखने और पंजे पर पुराना घाव था, जिसे रेस वायर से बांधकर रूई लगाई गई थी।
पुलिस ने गुमशुदा व्यक्तियों के बारे में जानकारी एकत्रित करने के लिए आसपास के थाना क्षेत्रों से संपर्क किया है, ताकि मृतक की शिनाख्त हो सके।

Hindi News / Kota / Kota News: सड़क पर लावारिस लाश मिलने से मचा हड़कंप, 30-40 साल के अज्ञात व्यक्ति की नहीं हुई पहचान

ट्रेंडिंग वीडियो