scriptPre D.El.Ed Exam: एक बार फिर बढ़ी प्री-डीएलएड की अंतिम तिथि, जानिए अब कब तक कर सकते हैं आवेदन? | Pre D.El.Ed Exam: Last date for Pre-D.El.Ed extended once again, know till when can you apply now? | Patrika News
कोटा

Pre D.El.Ed Exam: एक बार फिर बढ़ी प्री-डीएलएड की अंतिम तिथि, जानिए अब कब तक कर सकते हैं आवेदन?

Rajasthan Education News: प्री-डीएलएड में महिलाओं की बड़ी भागीदारी, पुरुषों से कहीं आगे निकलीं अभ्यर्थिनियाँ, 21 अप्रैल तक भर सकेंगे प्री-डीएलएड फॉर्म, 5.5 लाख से ज्यादा आवेदन अब तक।

कोटाApr 17, 2025 / 12:42 pm

rajesh dixit

pre.d.el.ed exam

Pre D.El.Ed Last Date Extended: राजस्थान में प्री-डीएलएड (Diploma in Elementary Education) परीक्षा को लेकर एक बार फिर बड़ा बदलाव सामने आया है। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर अभ्यर्थियों को राहत दी है, लेकिन इसके पीछे की वजहें और आंकड़े चौंकाने वाले हैं। जहां एक ओर कुल 5.59 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं, वहीं महिलाओं की भागीदारी पुरुषों से कहीं अधिक देखी गई है। जयपुर जिला सबसे आगे तो खैरथल तिजारा सबसे पीछे रहा। अब 21 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकेंगे और 23 अप्रैल तक फॉर्म में त्रुटि सुधार का मौका मिलेगा।

अब 21 अप्रेल तक भरे जा सकेंगे आवेदन

प्री-डीएलएड करने वालों के लिए एक बार फिर से आवेदन भरने की अंतिम तिथि बढाई गई है। अब 21 अप्रेल तक आवेदन भरे जा सकेंगे। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित प्री-डीएलएड परीक्षा की अंतिम तिथि 21 अप्रेल तक बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें

Exam Update : राजस्थान में आगामी दो महीनों में होंगी 10 बड़ी भर्तियां, जानिए कब-कब और किस पद के लिए होगी परीक्षा

BSTC

इस जिले से सबसे ज्यादा और इस जगह से सबसे कम आवेदन

समन्वयक डॉ. रवि गुप्ता ने बताया कि छात्र हित में यह निर्णय लिया गया है। अब तक प्राप्त कुल 5 लाख 59 हजार आवेदनों में से 3 लाख 88 हजार महिला व एक लाख 71 हजार पुरुष अभ्यर्थी हैं। सबसे अधिक 38 हजार आवेदन जयपुर जिले तथा सबसे कम खैरथल तिजारा से 3800 आवेदन प्राप्त हुए। 16 हजार तीन सौ अभ्यर्थियों ने अंग्रेजी माध्यम के प्रश्न पत्र की मांग की हैं, जो कुल आवेदकों का तीन प्रतिशत से भी कम है। भरे हुए फॉर्म में त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि 23 अप्रेल है।
सह समन्वयक डॉ. संदीप हुड्डा ने बताया कि सभी 41 जिलों आयोजित होने वाली परीक्षा की तैयारी में जिला समन्वयकों की नियुक्ति कर जिला शिक्षा अधिकारियों व जिला प्रशासन से सामंजस्य स्थापित किया जा रहा है।

Hindi News / Kota / Pre D.El.Ed Exam: एक बार फिर बढ़ी प्री-डीएलएड की अंतिम तिथि, जानिए अब कब तक कर सकते हैं आवेदन?

ट्रेंडिंग वीडियो