अब 21 अप्रेल तक भरे जा सकेंगे आवेदन
प्री-डीएलएड करने वालों के लिए एक बार फिर से आवेदन भरने की अंतिम तिथि बढाई गई है। अब 21 अप्रेल तक आवेदन भरे जा सकेंगे। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित प्री-डीएलएड परीक्षा की अंतिम तिथि 21 अप्रेल तक बढ़ा दी गई है।
Exam Update : राजस्थान में आगामी दो महीनों में होंगी 10 बड़ी भर्तियां, जानिए कब-कब और किस पद के लिए होगी परीक्षा

इस जिले से सबसे ज्यादा और इस जगह से सबसे कम आवेदन
समन्वयक डॉ. रवि गुप्ता ने बताया कि छात्र हित में यह निर्णय लिया गया है। अब तक प्राप्त कुल 5 लाख 59 हजार आवेदनों में से 3 लाख 88 हजार महिला व एक लाख 71 हजार पुरुष अभ्यर्थी हैं। सबसे अधिक 38 हजार आवेदन जयपुर जिले तथा सबसे कम खैरथल तिजारा से 3800 आवेदन प्राप्त हुए। 16 हजार तीन सौ अभ्यर्थियों ने अंग्रेजी माध्यम के प्रश्न पत्र की मांग की हैं, जो कुल आवेदकों का तीन प्रतिशत से भी कम है। भरे हुए फॉर्म में त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि 23 अप्रेल है।सह समन्वयक डॉ. संदीप हुड्डा ने बताया कि सभी 41 जिलों आयोजित होने वाली परीक्षा की तैयारी में जिला समन्वयकों की नियुक्ति कर जिला शिक्षा अधिकारियों व जिला प्रशासन से सामंजस्य स्थापित किया जा रहा है।