500 मीटर दूरी पर पुलिस थाना
पेट्रोल पंप महावीर नगर थाने से महज 500 मीटर दूर मुख्य मार्ग पर स्थित है। पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने बताया कि पुलिस में शिकायत करने के आधे घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। घायल शंभू सिंह ने बताया कि 1 रुपए के विवाद के बाद 15 से 16 बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर हमला कर दिया। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया।आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग
कोटा पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने घटना के विरोध में शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक कोटा सिटी डॉ.अमृता दुहन से मुलाकात कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुमीत सिंह बेदी ने बताया कि एसपी ने शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस दौरान एसोसिएशन के सत्यनारायण पारीक, डीपी सिंह, शम्मी राय, विजय तुलसीयान ओर संजय बाकलीवाल समेत सदस्य मौजूद रहे।राजस्थान में साधु की बेरहमी से हत्या: बाहर निकल आई पेट की आंतें, सामने आई हत्या की यह वजह
इनका कहना है
पुलिस ने घायलों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को सीसीटीवी के फुटेज भी मिले हैं। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।-मनीष शर्मा, डीएसपी