बता दें कि जेईई मेन सेशन-2, 2025 परीक्षा के परिणाम में 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल की, इनमें राजस्थान के 7 छात्र शामिल हैं। जिनमें ओमप्रकाश बेहरा के अलावा एमडी अनस, आयुष सिंघल, रजित गुप्ता, सक्षम जिंदल, अरनव सिंह और लक्ष्य शर्मा का नाम शामिल है।
बीती बिसारें, होना है उस पर ध्यान दें : ओमप्रकाश
परीक्षा में 300 में 300 अंक हासिल करने वाले ओमप्रकाश बेहरा ने बताया कि परीक्षा में सफलता का एक मात्र मंत्र है कि जो हो चुका है उस पर ध्यान देने की जगह जो हो रहा है, उस पर ध्यान दें। मेरे पास स्मार्टफोन नहीं है, क्योंकि मेरा मानना है कि इससे ध्यान भटकता है। मैं रोजाना 8 से 9 घंटे सेल्फ स्टडी करता हूं। अभी एडवांस्ड की तैयारी चल रही है।
ओम प्रकाश की मां तीन साल से कोटा में
ओमप्रकाश बेहरा ओडिशा के भुवनेश्वर के रहने वाले है। उनकी मां स्मिता रानी बेहरा ओडिशा में एजुकेशन सब्जेक्ट की कॉलेज लेक्चरर हैं। लेकिन, बेटे को पढ़ाई के दौरान केयरिंग देने के लिए पिछले तीन साल से अवकाश पर हैं और कोटा में बेटे के साथ रहती हैं। पिता ने दिल्ली में लिया डेपुटेशन
पिता कमलकांत बेहरा ओडिशा प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है। पिता ने भी बेटे की पढ़ाई में मदद के लिए दिल्ली में डेपुटेशन लिया, ताकि कोटा आकर बेटे से मिल सकें और उसे मानसिक संबल दे सकें। बेटे की इस उपलब्धि के बाद मां-पिता सहित परिजनों में जश्न का माहौल है।