हवा से तेजी से फैली जंगल में आग
वन क्षेत्र में छोटे पेड़, झाडि़यां, घास और सूखी पत्तियां बहुतायात में है। ऐसे में मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व के मोरूकलां वनखंड समेत आसपास के वन क्षेत्र में लगी आग हवा के साथ तेजी से फैलती चलती और देखते ही देखते बड़े वनक्षेत्र में फैल गई।
आग की चपेट में आने से जली जेसीबी
आग बुझाने के काम में आधा दर्जन से अधिक जेसीबी मशीनों को लगाया गया। ये मशीनें जंगल में आग फैलने से रोकने के लिए खाई खोदने का काम कर रही हैं। इसी कार्य के दौरान शुक्रवार शाम एक जेसीबी मशीन के टायर में आग लग गई। इससे जेसीबी में तेजी से आग लग गई। फायर फाइटर्स ने मौके पर आग को बुझाया, लेकिन तब तक जेसीबी का अगला हिस्सा जल गया।सैंकड़ों बीघा में फैली आग
कोटा, रामगंजमंडी और झालावाड़ की दर्जनों दमकलें शुक्रवार दोपहर से रात तक आग बुझाने के काम में जुटी रही, लेकिन वन क्षेत्र में अलग-अलग क्षेत्रों में आग फैलने से रात 8 बजे तक भी आग बुझाए जाने का काम जारी रहा।दुर्गम क्षेत्रों में पहुंचने में आ रही परेशानी
फायर फाइटर्स ने बताया कि हवा के साथ आग की चिन्गारियों से जंगल में जगह-जगह आग सुलगने लगी है। ऐसे में जिन दुर्गम क्षेत्रों तक दमकलें नहीं जा सकती। वहां आग बुझाने में परेशानी आ रही है। दमकलों से वन क्षेत्र में काफी क्षेत्र में आग बुझा ली गई है, लेकिन अभी काफी क्षेत्र में आग लगी हुई है। आग बुझाने का काम लगातार है।राकेश व्यास, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, नगर निगम, कोटा
- एसआर जाट, मुख्य वन संरक्षक एवं फील्ड डायरेक्टर, मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व।