scriptमुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व के मोरूकलां वनखंड में भीषण आग, जली जेसीबी, सैंकड़ों बीघा में फैली आग | Massive fire in Moruklan forest block of Mukundara Hills Tiger Reserve | Patrika News
कोटा

मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व के मोरूकलां वनखंड में भीषण आग, जली जेसीबी, सैंकड़ों बीघा में फैली आग

कोटा के निकट मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व के मोरूकलां वनखंड समेत आसपास के वनक्षेत्र में शुक्रवार दोपहर अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई।

कोटाApr 04, 2025 / 09:51 pm

Kamlesh Sharma

कोटा। कोटा के निकट मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व के मोरूकलां वनखंड समेत आसपास के वनक्षेत्र में शुक्रवार दोपहर अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग जंगल में सूखी पत्तियों और झाड़ियों में तेजी से फैलते हुए सैंकड़ों बीघा भूमि में फैल गई है। ऐसे में कोटा उत्तर, कोटा दक्षिण नगर निगम, रामगंजमंडी और झालावाड़ जिले की दमकलें पिछले पांच घंटे से आग बुझाने के काम में जुटी है।
मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे वन विभाग की ओर से कंट्रोल रूम को रिजर्व के मोरूकलां क्षेत्र में आग लगने की सूचना दी गई। इस पर कोटा नगर निगम दक्षिण की ओर से चार दमकलें मौके के लिए रवाना की गई। इसके बाद फायर फाइटर्स ने मौके पर पहुंचकर आग की व्यापकता के बारे में अग्निशमन विभाग को सूचना दी। इस पर कोटा नगर निगम दक्षिण और कोटा नगर निगम उत्तर, रामगंजमंडी और झालावाड़ जिले के दमकलों को मौके पर रवाना किया गया।

हवा से तेजी से फैली जंगल में आग

वन क्षेत्र में छोटे पेड़, झाडि़यां, घास और सूखी पत्तियां बहुतायात में है। ऐसे में मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व के मोरूकलां वनखंड समेत आसपास के वन क्षेत्र में लगी आग हवा के साथ तेजी से फैलती चलती और देखते ही देखते बड़े वनक्षेत्र में फैल गई।
fire in Moruklan forest block

आग की चपेट में आने से जली जेसीबी

आग बुझाने के काम में आधा दर्जन से अधिक जेसीबी मशीनों को लगाया गया। ये मशीनें जंगल में आग फैलने से रोकने के लिए खाई खोदने का काम कर रही हैं। इसी कार्य के दौरान शुक्रवार शाम एक जेसीबी मशीन के टायर में आग लग गई। इससे जेसीबी में तेजी से आग लग गई। फायर फाइटर्स ने मौके पर आग को बुझाया, लेकिन तब तक जेसीबी का अगला हिस्सा जल गया।

सैंकड़ों बीघा में फैली आग

कोटा, रामगंजमंडी और झालावाड़ की दर्जनों दमकलें शुक्रवार दोपहर से रात तक आग बुझाने के काम में जुटी रही, लेकिन वन क्षेत्र में अलग-अलग क्षेत्रों में आग फैलने से रात 8 बजे तक भी आग बुझाए जाने का काम जारी रहा।

दुर्गम क्षेत्रों में पहुंचने में आ रही परेशानी

फायर फाइटर्स ने बताया कि हवा के साथ आग की चिन्गारियों से जंगल में जगह-जगह आग सुलगने लगी है। ऐसे में जिन दुर्गम क्षेत्रों तक दमकलें नहीं जा सकती। वहां आग बुझाने में परेशानी आ रही है। दमकलों से वन क्षेत्र में काफी क्षेत्र में आग बुझा ली गई है, लेकिन अभी काफी क्षेत्र में आग लगी हुई है। आग बुझाने का काम लगातार है।
मुकुन्दरा के मोरूकलां वनक्षेत्र में आग की सूचना मिली थी। इस पर चार दमकलें रवाना की गई। आग को देखते हुए कोटा दक्षिण, उत्तर, रामगंजमंडी व झालावाड़ जिले से भी दमकलें मौके पर भेजी गई है। आग काफी बड़े क्षेत्र में है। उसे बुझाने के प्रयास जारी है।
राकेश व्यास, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, नगर निगम, कोटा
मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में अज्ञात कारणों से आग लग गई है। जंगल सूखा होने से आग तेजी से फैल गई।डीएफओ समेत वन विभाग के अधिकारी मौके पर है। दमकलें आग बुझाने में जुटी है।
  • एसआर जाट, मुख्य वन संरक्षक एवं फील्ड डायरेक्टर, मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व।

Hindi News / Kota / मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व के मोरूकलां वनखंड में भीषण आग, जली जेसीबी, सैंकड़ों बीघा में फैली आग

ट्रेंडिंग वीडियो