scriptरात को हॉस्टल के कमरों में आकर बदतमीजी और मारपीट करते है प्रिंसिपल, बालिकाओं ने लगाए संगीन आरोप | Dr. Bhimrao Ambedkar Government Girls School Kota Sangod Principal Beating Student Viral On Social Media | Patrika News
कोटा

रात को हॉस्टल के कमरों में आकर बदतमीजी और मारपीट करते है प्रिंसिपल, बालिकाओं ने लगाए संगीन आरोप

School Principal Beat Student: वायरल हुए दो वीडियो में एक में स्कूल प्राचार्य सुरेश कुमार मीणा एक बालिका के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। दूसरे वीडियो में एक बंद कमरे में स्कूल की कई बालिकाएं अपनी पीड़ा बता रही हैं।

कोटाApr 06, 2025 / 11:24 am

Akshita Deora

School Principal Video Viral: कोटा सांगोद के हींगी में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित डॉ. भीमराव आंबेडकर बालिका आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं से स्कूल प्राचार्य के मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

संबंधित खबरें

वायरल वीडियो में बालिकाओं ने स्कूल प्राचार्य पर मारपीट करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पूर्व में भी स्कूल में अव्यवस्थाओं के मामले कई बार सामने आए, लेकिन बालिकाओं के साथ मारपीट का मामला सोशल मीडिया के जरिए पहली बार सामने आया है। वायरल हुए दो वीडियो में एक में स्कूल प्राचार्य सुरेश कुमार मीणा एक बालिका के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। दूसरे वीडियो में एक बंद कमरे में स्कूल की कई बालिकाएं अपनी पीड़ा बता रही हैं।

खुलकर बोल रही बालिकाएं

करीब साढ़े चार मिनट के वायरल वीडियो में स्कूल की बालिकाएं अपनी पीड़ा को लेकर खुलकर बोल रही है। वीडियो में बालिकाओं ने प्राचार्य मीणा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो में वो बालिका भी नजर आ रही है जिसके साथ प्राचार्य द्वारा मारपीट की जा रही है।
यह भी पढ़ें

जयपुर में मां के अवैध संबंधों ने किया नाबालिग बेटी को प्रेग्नेंट, मां ही करवाती थी गंदा काम, दोनों गिरफ्तार

बालिकाओं का आरोप है कि प्राचार्य मीणा बदतमीजी करते हैं और मारपीट करते हैं। रात को भी हॉस्टल वाले कमरों में आकर बालिकाओं के साथ मारपीट करते हैं। परिजन मिलने आते हैं तो उनसे भी बुरा बर्ताव किया जाता है। विरोध करने पर टीसी काटने की धमकी देते हैं। कपड़ों को लेकर भी आपत्ति करते हैं।

पुलिस पहुंची स्कूल, लिए बयान

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारी भी हरकत में आए और स्कूल पहुंचकर वीडियो में दिख रही बालिका एवं अन्य बालिकाओं से भी आरोपों को लेकर बयान लिए। थानाधिकारी लाखन सिंह ने मौके पर पहुंचकर प्राचार्य मीणा से वायरल वीडियो पर चर्चा कर पीड़ित बालिका को अलग से बुलाकर मारपीट को लेकर बयान लिए। बाद में पुलिस प्राचार्य को सांगोद थाने लेकर आई।
मामले में कोटा जिला कलक्टर रविन्द्र गोस्वामी ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामराज मीणा को जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामराज मीणा ने बताया कि शिकायत के आधार पर बच्चों से बात की जा रही है।बात करने के बाद ही कुछ कह सकूंगा।
वायरल वीडियो से जानकारी मिली है। पुलिस अधिकारियों को मुकदमा दर्ज करने को लेकर निर्देशित किया है। विभाग के उच्चाधिकारियों को भी पूरे मामले से अवगत करा दिया है। विभागीय कार्रवाई के लिए इसकी पूरी रिपोर्ट बनाकर भेजी जाएगी।
सपना कुमारी, एसडीएम, सांगोद

यह भी पढ़ें

IPS Kamya Mishra: शादी के 3 साल बाद ही छोड़ी IPS की नौकरी, कौन हैं राजस्थान की बहू काम्या मिश्रा? सामने आई इस्तीफे की वजह

बालिकाओं के साथ किसी तरह से कोई मारपीट नहीं की जाती। संस्था प्रधान होने के नाते थोड़ा बहुत सख्त होना पड़ता है। हो सकता है छात्राएं मेरे कार्य से अंसतुष्ट हों, पर उन्हें प्रताड़ित करने जैसी कोई बात नहीं है।
सुरेश कुमार मीणा, प्राचार्य

Hindi News / Kota / रात को हॉस्टल के कमरों में आकर बदतमीजी और मारपीट करते है प्रिंसिपल, बालिकाओं ने लगाए संगीन आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो