Fire in kota : कोटा सुपर थर्मल पावर स्टेशन में भीषण आग से हड़कंप, 100 फायर फाइटर्स जुटे, लाखों का नुकसान
आग से थर्मल के खुले परिसर में रखे केमिकल, टायर, स्क्रेप, पुरानी गाड़ियां, लकड़ी, रबर व वायर, पुराना फर्नीचर, पुरानी मशीनरी और मशीनरी के पार्ट्स समेत काफी सामान जल गया।
राजस्थान के कोटा सुपर थर्मल पावर स्टेशन के स्टोर में सोमवार को अज्ञात कारणों से आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। आग इतनी भयानक थी कि 7 दमकलें मौके पर भेजने पर भी काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद करीब 16 दमकलों को मौके पर भेजा गया।
नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि थर्मल परिसर में बने स्टोर में दोपहर को आग लगी। यहां केमिकल से लेकर कई मशीनरी का सामान भी पड़ा हुआ था। केमिकल ने आग में घी का काम किया। इससे आग तेजी से फैली। ऐसे में स्टोर का अधिकांश हिस्सा इसकी चपेट में आ गया है।
बड़ा आर्थिक नुकसान
आग से थर्मल के खुले परिसर में रखे केमिकल, टायर, स्क्रेप, पुरानी गाड़ियां, लकड़ी, रबर, वायर, पुरान फर्नीचर, पुरानी मशीनरी और मशीनरी के पार्ट्स समेत काफी सामान जल गया। करीब चार घंटे से लगी इस आग से थर्मल को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है।
यह वीडियो भी देखें
फायर फाइटर्स जुटे
व्यास ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकलें समेत फायर फाइटर्स दोपहर 2.30 बजे मौके पर पहुंच गए। इसके बाद लगातार दमकलें रवाना की गईं। नगर निगम के अलावा डीसीएम और सिविल डिफेंस की टीम भी आग बुझाने में जुटी रही। नगर निगम की ओर से करीब 100 से अधिक फायर फाइटर्स आग बुझाने के काम में जुटे रहे।
एडीएम व अधिकारियों ने लिया जायजा
घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन की ओर से अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग कृष्णा शुक्ला मौके पर पहुंचीं और हालात का जायजा लिया। इसके अलावा थर्मल के वरिष्ठ इंजीनियर और अधिकारी और थर्मल की सीआईएसएफ के जवान व अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।