वन विभाग की टीम के सदस्य वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि सुबह कन्ट्रोल रूप से बल्लभबाड़ी क्षेत्र एक नाले में मगरमच्छ के आने की सूचना मिली थी। इस पर रमेश मीणा, लालचंद व वीरेन्द्र मौके पर पहुंचे। मगरमच्छ नाले में था। यह करीब 10 फुट का काफी भारी-भरकम था। इसे मुश्किल से काबू किया जा सका।
पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू कर लिया गया। इससे पहले नाले में मगरमच्छ को देख लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। मगरमच्छ को पकड़ने के बाद ही उन्होंने राहत की सांस ली।