यह भी पढ़ें:
CG Crime: आरक्षक और डायल 112 का ड्राइवर बेच रहे थे गांजा, वाहन चेकिंग में पकड़ाए इसी बीच 3 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली, कि एक सफेद रंग न्यू स्कार्पियो एन गाड़ी में पुलिस की लाल नीली-बत्ती लगाकर ओडिशा संबलपुर से अवैध मादक पदार्थ
गांजा का जखीरा अवैध रूप से परिवहन कर कोरिया में खपाने लाया जा रहा है। मामले में विशेष टीम के प्रभारी विनोद पासवान के नेतृत्व में डुमरिया नाका में घेराबंदी की गई। कुछ देर बाद सफेद रंग न्यू स्कार्पियो एन सीजी 04 क्यूसी 7406 गाड़ी पहुंची। जिसमें पुलिस की लाल-नीली बत्ती लगी थी। वाहन को रोककर तलाशी लेने पर दो व्यक्ति बैठे थे।
डीएसपी राजेश साहू की उपस्थिति में स्कार्पियो वाहन के पीछे चार बोरी में 74 किलो 450 गाम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसका बाजार मूल्य 1116750 रुपए है। तस्करी में जब्त न्यू स्कार्पियो वाहन का मूल्य 200000 रुपए सहित कुल रकम 3100000 रुपए का माल बरामद किया गया है। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।