scriptCG Crime: रेलवे सिग्नल कपड़े से ढक मालगाड़ी से कोयला चोरी, 4 आरोपी गिरफ्तार | Coal stolen from goods train by covering railway signal with cloth | Patrika News
कोरीया

CG Crime: रेलवे सिग्नल कपड़े से ढक मालगाड़ी से कोयला चोरी, 4 आरोपी गिरफ्तार

CG Crime: तीन आरोपियों को बिलासपुर रेलवे न्यायालय में पेश तीन मुख्य आरोपियों को जेल दाखिल कर दिया है।

कोरीयाApr 05, 2025 / 04:02 pm

Love Sonkar

CG Crime: रेलवे सिग्नल को कपड़े से ढक मालगाड़ी से कोयला चोरी, 4 आरोपी गिरफ्तार
CG Crime: कोरिया में गांव-गांव में खुले अवैध ईंट भट्ठों में कोयला आपूर्ति करने चोर गिरोह जान हथेली पर रखकर वारदात को अंजाम देने लगा है। यहां तक रेलवे सिग्नल को डंप(सिग्नल में कपड़ा ढक) कर मालगाड़ी को रोककर कोयला चोरी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Train Accident: बड़ा रेल हादसा टला, रायपुर में मालगाड़ी के 2 डिब्बे हुए बेपटरी, यात्री हुए परेशान

जानकारी के अनुसार गुरुवार भोर में 3 बजे कोयला चोरी करने के लिए कटोरा और बैकुंठपुर के बीच ग्राम जमगहना में रेलवे सिग्नल को कपड़े से ढक दिया गया था। जिससे अंबिकापुर की ओर से आने वाली मालगाड़ी सिग्नल नहीं मिलने से रूक गई थी। इसी बीच आरोपियों ने मालगाड़ी पर चढ़ गए और कोयला चोरी की थी।
हालांकि, सिग्नल नहीं जलने के कारण गुड्स गार्ड ने तुरंत स्टेशन मास्टर को जानकारी दी। जिससे तत्काल मौके पर निरीक्षण कर सिग्नल को खोला गया। इस दौरान करीब 1 क्विंटल 80 किलो कोयला मालगाड़ी से उतार लिया गया। मामले की सूचना के बाद आरपीएफ अंबिकापुर जांच करने पहुंची।
गुरुवार को दिनभर घटना स्थल सहित आसपास आरोपियों की तलाश में जुटी रही। आरोपियों के खिलाफ धारा 3 ए के तहत कार्रवाई की गई। आरपीएफ ने तीन आरोपियों को बिलासपुर रेलवे न्यायालय में पेश तीन मुख्य आरोपियों को जेल दाखिल कर दिया है। आरपीएफ के अनुसार गुरुवार की अलसुबह सिग्नल डंब कर मालगाड़ी रोकने और कोयला चोरी करने की जानकारी माल गाड़ी के चालक से मिली थी। मामले आरपीएफ निरीक्षक एसके मिंज व उप निरक्षक एसके केवट टीम के साथ मौके पर पहुंच विवेचना शुरू किया गया।
इस दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी सूरज कुमार निवासी ग्राम पटेलपारा कोतकताल कोरिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ सिग्नल डंपकर कोयला चोरी करने की बात स्वीकार की। उसके निशानदेही पर आरोपी अजय कुमार निवासी ग्राम जमगहना कोरिया, सुरेश उर्फ लल्ला निवासी ग्राम महोरा कोरिया सहित एक नबालिग को गिरतार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 1 क्विंटल 80 किलो कोयला जब्त किया गया है।

Hindi News / Koria / CG Crime: रेलवे सिग्नल कपड़े से ढक मालगाड़ी से कोयला चोरी, 4 आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो