scriptCG Accident: बेमेतरा-सिमगा मार्ग पर हादसा, हार्वेस्टर से जा भिड़ी बराती गाड़ी, एक की मौत, 6 घायल | CG Accident: Accident on Bemetara-Simga road, one death | Patrika News
बेमेतरा

CG Accident: बेमेतरा-सिमगा मार्ग पर हादसा, हार्वेस्टर से जा भिड़ी बराती गाड़ी, एक की मौत, 6 घायल

CG Accident: बताया गया कि सभी बारात से वापस आ रहे थे कि सड़क में खराब हालत में खडे़ हार्वेस्टर से टकरा गया, जिसके बाद वाहन का एक तरफ का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया

बेमेतराApr 06, 2025 / 03:03 pm

चंदू निर्मलकर

CG Accident,bemetara accident
CG Accident: नेशनल हाइवे में ग्राम पथर्रा के पास एक बुलेरो वाहन हार्वेस्टर से टकरा गया, जिससे चार पहिया वाहन में सवार एक शख्स की मौत हो गई। वहीं 6 लोग घायल हो गए। घायलों में दो लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। मृतक के शव का सरकारी अस्पताल सिमगा में पीएम किया गया। हादसे के बाद मृतक के गांव में शोक का माहैाल है। बताया गया कि सभी बारात से वापस आ रहे थे कि सड़क में खराब हालत में खडे़ हार्वेस्टर से टकरा गया, जिसके बाद वाहन का एक तरफ का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मृतक व घायल सभी बेरला ब्लॉक के ग्राम आंदू के निवासी हैं।

CG Accident: 7 लोगों को आई चोट

मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा-सिमगा मार्ग में शुक्रवार की रात ग्राम पथर्रा के पास खराब हालत में खडे़ हार्वेस्टर से सिमगा की ओर जा रहा चार पहिया वाहन टकरा गया, जिससे चार पहिया वाहन में सवार सभी सात लोग हादसे का शिकार हो गए। हादसे के बाद लोगों की मदद से 108 वाहन से गंभीर रूप से घायल प्रतापदास मानिकपुरी उम्र 27 साल पिता तिलक ग्राम आंदू, तुकेश साहू पिता भंवर साहू, ग्राम आंदू, तोकेश्वर साहू पिता भंवर साहू उम्र 28 साल दोनों सगे भाई हैं।
यह भी पढ़ें

CG Accident: मालवाहक की चपेट में आने से महिला की मौत, पति घायल

गुमान साहू पिता बंधुराम साहू उम्र 25 साल ग्राम आंदू को घटना स्थल से सरकारी अस्पताल रवाना किया गया। सिमगा पहुंचने से पूर्व प्रताप अचेत हो गया, जिसे सिमगा के अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल नानू साहू, गिरीराज, गिरधारी को उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया, जहां तीनों का उपचार निजी अस्पताल में किया रहा है। वहीं अन्य घायल गुमान साह, तुकेश्वर व तुकेश को जिला अस्पताल लाकर भर्ती किया गया। जिला अस्पताल में तीनों को भर्ती किया गया है। बताया गया कि सभी अपने वाहन में बारात गए थे कि वापसी के दौरान हादसे का शिकार हो गए।
नेशनल हाइवे पर चलना यानी जान हथेली पर लेकर चलने की तरह हो गया है। सिमगा बेमेतरा मार्ग में बीते रविवार रात से लेकर शुक्रवार रात तक अलग-अलग तीन सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई। वहीं 6 घायल हुए हैं। लगातार हो रहे हादसे के बाद भी नेशनल हाइवे में हो रहे हादसों को रोकने के लिए किसी प्रकार का कठोर कदम नहीं उठाया जा रहा है। हाइवे में बेलगाम दौड़ रहे वाहनों के कारण लोग रात तो दूर दिन में भी दो पहिया वाहन से आने-जाने में परहेज करने लगे हैं।

सिमगा में हुआ पीएम, शून्य में प्रकरण दर्ज

गंभीर रूप से घायल होने के बाद सिमगा पहुंचने से पूर्व दम तोड़ने वाले प्रताप पिता तिलक मानिकपुरी उम्र 27 ग्राम आंदू निवासी के शव का सिमगा थाना के पुलिस टीम द्वारा सरकारी अस्पताल में पीएम कराया गया। पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। सिमगा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी ने बताया कि प्रकरण की डायरी बाद में बेमेतरा पुलिस को सौंपी जाएगी।

Hindi News / Bemetara / CG Accident: बेमेतरा-सिमगा मार्ग पर हादसा, हार्वेस्टर से जा भिड़ी बराती गाड़ी, एक की मौत, 6 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो