scriptCG Pre B.Ed- Pre D.Ed: प्री बीएड और प्री डीएलएड के लिए अंतिम तारीख 25 अप्रैल, जल्दी करें आवेदन.. | CG Pre B.Ed- Pre D.Ed: Last date | Patrika News
बेमेतरा

CG Pre B.Ed- Pre D.Ed: प्री बीएड और प्री डीएलएड के लिए अंतिम तारीख 25 अप्रैल, जल्दी करें आवेदन..

CG Pre B.Ed- Pre D.Ed: बेमेतरा जिले में प्री बीएड और प्री डीएलएड परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

बेमेतराApr 04, 2025 / 03:57 pm

Shradha Jaiswal

CG Pre B.Ed- Pre D.Ed: प्री बीएड और प्री डीएलएड के लिए अंतिम तारीख 25 अप्रैल, जल्दी करें आवेदन..

CG Pre B.Ed- Pre D.Ed: प्री बीएड और प्री डीएलएड के लिए अंतिम तारीख 25 अप्रैल, जल्दी करें आवेदन..

CG Pre B.Ed- Pre D.Ed: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में प्री बीएड और प्री डीएलएड परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन पत्र जमा 28 मार्च से प्रारंभ हो गई है। परीक्षा के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल निर्धारित की गई है। जबकि परीक्षा की तिथि 25 मई निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़ें

CG B.Ed-D.Ed Counselling: इस बार बीएड-डीएड की काउंसलिंग एक साथ, जानें एडमिशन की आखिरी तारीख…

CG Pre B.Ed- Pre D.Ed: आवेदन करने की अंतिम तिथि

परीक्षा का समय प्री बीएड के लिए प्रात: 10 से 12.15 बजे तक रहेगी। जबकि प्री डीएलएड के लिए परीक्षा का समय अपरान्ह में 2 बजे से 4.15 तक रहेगा। इन दोनों परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि 14 मई निर्धारित की गई है। राज्य के सभी 33 जिला मुख्यालय को इस बार परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उक्त दोनों परीक्षाओं में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन ऑनलाइन व्यापम के पोर्टल के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

Hindi News / Bemetara / CG Pre B.Ed- Pre D.Ed: प्री बीएड और प्री डीएलएड के लिए अंतिम तारीख 25 अप्रैल, जल्दी करें आवेदन..

ट्रेंडिंग वीडियो