CG Accident News: 2 बाइक चालकों की मौत
पहली घटना शनिवार को सुबह जिले के पंडरापाठ स्कूल मोड़ के पास हुई, जहां दो मोटर सायकिलों की आमने-सामने के टक्कर में एक बाइक चालक खाखरा निवासी अजय की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि इस हादसे में दोनो बाइक में सवार 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार हादसे में घायल लोगों का
स्थानीय लोगों ने प्राथमिक उपचार किया। घटना पंडरापाठ स्कूल मोड़ के पास की बताई जा रही है। वही एक अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक चालक की मौत हो गई। सड़क हादसे की दूसरी घटना जशपुर के सीमप घोलेंगे और गिरांग के बीच की बताई जा रही है।
जहां कटनी-गुमला एनएच 43 मार्ग में अज्ञात वाहन के चालक ने एक बाइक सवार को ठोकर मार कर मौके से फरार हो गया। इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक भलमंडा के मेराल गांव का रहने वाला है। अज्ञात वाहन ने बाइक को इतनी भीषण टक्कर मारी है कि, बाइक सवार के शरीर के टुकडे़ दूर तक बिखर गए।
जशपुर सिटी कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है।