बरबसपुर। एमसीबी जिले के ग्राम लाई स्थित अमृतधारा जलप्रपात में पिकनिक मनाने आए 2 एसईसीएल कर्मचारी की मंगलवार की शाम को डूब जाने से मौत (Drowned in waterfall) हो गई। सूचना पर पुलिस व एसईसीएल की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और दोनों के शव को बाहर निकाला गया। मृतकों में एक मध्यप्रदेश के शहडोल तथा दूसरा तेलंगाना का निवासी था।
एसईसीएल हसदेव क्षेत्र की हल्दीबाड़ी भूमिगत कोयला खदान में कार्यरत कर्मचारी सहित कुल 8 लोग अमृतधारा जलप्रपात में पिकनिक मनाने आए थे। इसी बीच शाम करीब 4 बजे शहडोल निवासी शुभम मलार 34 वर्ष तेलंगाना निवासी पृथ्वी सेट्टी 35 वर्ष जलप्रपात के नीचे नहाने उतरे। नहाने के दौरान दोनों अचानक गहरे पानी में डूब (Drowned in waterfall) गए।
इसकी सूचना पुलिस चौकी नागपुर को दी गई। साथ ही एसईसीएल की रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस और एसईसीएल की रेस्क्यू टीम की मदद से अंधेरा होने से पहले पानी में डूबे युवकों के शव (Drowned in waterfall) को बाहर निकाला गया। नागपुर पुलिस ने पंचनामा बनाकर शवों को मनेंद्रगढ़ मरच्यूरी में रखवाया है।
पुलिस चौकी नागपुर के हाइवे प्रभारी शेष नारायण सिंह का कहना है कि अमृतधारा में 2 युवकों के डूबने की सूचना मिलने के बाद टीम पहुंची। मौके पर रेस्क्यू टीम की मदद शवों (Drowned in waterfall) को बाहर निकाला गया है। शवों को मनेंद्रगढ़ मरच्यूरी में रखवाया गया है।
Hindi News / Koria / Drowned in waterfall: Video: अमृतधारा वाटरफॉल में नहाते समय डूबने से शहडोल और तेलंगाना के 2 एसईसीएल कर्मी की मौत