scriptRoad Accident: भीषण हादसा! गैस टैंकर की ठोकर से मालवाहक पलटा, एक ही परिवार के 4 लोग घायल, मचा हड़कंप | Road accident: 4 people injured as cargo vehicle overturns after colliding with gas tanker | Patrika News
कोरबा

Road Accident: भीषण हादसा! गैस टैंकर की ठोकर से मालवाहक पलटा, एक ही परिवार के 4 लोग घायल, मचा हड़कंप

Korba Road Accident: कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के चैतमा चौकी के पास बिलासपुर-पाली मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार गैस टैंकर ने मालवाहक वाहन को टक्कर मार दी।

कोरबाApr 04, 2025 / 10:04 am

Khyati Parihar

Road Accident: भीषण हादसा! गैस टैंकर की ठोकर से मालवाहक पलटा, एक ही परिवार के 4 लोग घायल, मचा हड़कंप
Road Accident: राष्ट्रीय राजमार्ग बिलासपुर-पाली मुख्य मार्ग पर गैस टैंकर ने ओवरटेक करते हुए मालवाहक गाड़ी को ठोकर मार दिया। हादसे में चालक समेत गाड़ी में सवार पांच लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगाें की मदद से घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
घटना कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत की है। बताया जा रहा है कि बिलासपुर-पाली मुख्य मार्ग पर गैंस टैंकर तेजरफ्तार में आ रहा था। टैंकर बिलासपुर की ओर जा रही थी। तिराहा के पास मोड़ के पास गाड़ी मोड़ा। सामने मालवाहक गाड़ी (छोटा हाथी) था। इस बीच टैंकर चालक ने गाड़ी को ओवरटेक करते हुए मालवाहक को ठोकर मार दिया। हादसे में मालवाहक पलट गया। मालवाहक गाड़ी में चालक समेत पांच लोग सवार थे। गाड़ी पलटने से गाड़ी में सवार चार लोग सड़क पर गिर गए। हादसे में चारों को गंभीर चोटें आई है। जबकि चालक को हल्की चोट लगी है।
यह भी पढ़ें

रायपुर में युवती का सिर-धड़ से अलग… डिवाइडर से टकराई स्कूटी, दो अन्य लड़कियां घायल, देखें हादसे का VIDEO

हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोग पहुंचे। इसकी सूचना एंबुलेंस को दी। एंबुलेंस से घायलों को कटघोरा के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि मालवाहक सवार सभी एक ही परिवार के हैं। सभी पाली में आयोजित होने वाली मातीन दाई मेला में सामान बेचने जा रहे थे।

मालवाहक वाहन में सफर बना खतरा

केवल कोरबा ही नहीं, बल्कि अन्य जिलों में भी मालवाहक ऑटो में यात्रियों को ढोने का ट्रेंड बढ़ गया है, जो कई बार गंभीर हादसों की वजह बनता है। पहले भी मालवाहक ऑटो हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद लोग इसे नजरअंदाज कर रहे हैं। पुलिस और यातायात विभाग लगातार ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है, लेकिन चालक और वाहन मालिक नियमों का उल्लंघन करना नहीं छोड़ रहे हैं।

Hindi News / Korba / Road Accident: भीषण हादसा! गैस टैंकर की ठोकर से मालवाहक पलटा, एक ही परिवार के 4 लोग घायल, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो