scriptCG News: नेशनल हाईवे में हादसा, गैस टैंकर ने छोटा हाथी को मारी ठोकर, 5 गंभीर रूप से घायल | Accident on National Highway, gas tanker hits a small elephant | Patrika News

CG News: नेशनल हाईवे में हादसा, गैस टैंकर ने छोटा हाथी को मारी ठोकर, 5 गंभीर रूप से घायल

CG News: मालवाहक गाड़ी में चालक समेत पांच लोग सवार थे। गाड़ी पलटने से गाड़ी में सवार चार लोग सड़क पर गिर गए। हादसे में चारों को गंभीर चोटें आईं हैं। जबकि चालक को हल्की चोट लगी है।

कोरबाApr 04, 2025 / 02:55 pm

Love Sonkar

CG News: नेशनल हाईवे में हादसा, गैस टैंकर ने छोटा हाथी को मारी ठोकर, 5 गंभीर रूप से घायल
CG News: राष्ट्रीय राजमार्ग बिलासपुर-पाली मुख्य मार्ग पर गैस टैंकर ने ओवरटेक करते हुए मालवाहक गाड़ी को ठोकर मार दिया। हादसे में चालक समेत गाड़ी में सवार पांच लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगाें की मदद से घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
यह भी पढ़ें: CG News: नेशनल हाईवे में दर्दनाक हादसा, दो लोगों की मौत, एक घायल

घटना कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत की है। बताया जा रहा है कि बिलासपुर-पाली मुख्य मार्ग पर गैंस टैंकर तेजरफ्तार में आ रहा था। टैंकर बिलासपुर की ओर जा रही थी। तिराहा के पास मोड़ के पास गाड़ी मोड़ा। सामने मालवाहक गाड़ी (छोटा हाथी) था। इस बीच टैंकर चालक ने गाड़ी को ओवरटेक करते हुए मालवाहक को ठोकर मार दिया। हादसे में मालवाहक पलट गया।
मालवाहक गाड़ी में चालक समेत पांच लोग सवार थे। गाड़ी पलटने से गाड़ी में सवार चार लोग सड़क पर गिर गए। हादसे में चारों को गंभीर चोटें आईं हैं। जबकि चालक को हल्की चोट लगी है। हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोग पहुंचे। इसकी सूचना ंएंबुलेंस को दी। एंबुलेंस से घायलों को कटघोरा के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि मालवाहक सवार सभी एक ही परिवार के हैं। सभी पाली में आयोजित होने वाली मातीन दाई मेला में सामान बेचने जा रहे थे।

Hindi News / CG News: नेशनल हाईवे में हादसा, गैस टैंकर ने छोटा हाथी को मारी ठोकर, 5 गंभीर रूप से घायल

ट्रेंडिंग वीडियो