scriptCG Fraud: आईआरसीटीसी का कस्टमर केयर बताकर ठगी, 98 हजार की लगाई चपत | Fraud by pretending to be IRCTC customer care | Patrika News
कोरबा

CG Fraud: आईआरसीटीसी का कस्टमर केयर बताकर ठगी, 98 हजार की लगाई चपत

CG Fraud: कुसमुंडा पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि कुसमुंडा क्षेत्र कबीर चौक में अनिमा तिर्की रहती है। वह ट्रेन में सफर के लिए आईआरसीटीसी से रेलवे टिकट लिया था।

कोरबाMar 27, 2025 / 07:44 am

Love Sonkar

CG Fraud: आईआरसीटीसी का कस्टमर केयर बताकर ठगी, 98 हजार की लगाई चपत
CG Fraud: आईआरसीटीसी में रेलवे टिकट को रद्द करने के बाद रुपए रिफंड पाने के दौरान एक महिला ठगी की शिकार हो गई। गिरोह ने महिला के खाते से 98 हजार रुपए निकाल लिए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। कुसमुंडा पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि कुसमुंडा क्षेत्र कबीर चौक में अनिमा तिर्की रहती है। वह ट्रेन में सफर के लिए आईआरसीटीसी से रेलवे टिकट लिया था।
यह भी पढ़ें: CG Open School Exam 2025: ओपन परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर ठगी, आरोपी गिरफ्तार

लेकिन यात्रा नहीं करने पर टिकट कैंसल कराया था। लेकिन रकम वापस नहीं आया। इसे लेकर अनिमा ने 27 फरवरी शाम पांच बजे आईआरसीटीसी के कस्टमर केयर के नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया। फोन में बात कर ही रही थी। इस बीच मोबाइल पर आरबीआई के माध्यम से 98 हजार रुपए बैंक खाते से कटने का मैसेज आया। उसने यह जानकारी फोन पर दी।
ठग ने महिला को झांसे में लेकर मोबाइल को बैक नहीं करने की सलाह दी। महिला झांसे में आ गई। यह रकम वापस यूपीआई के माध्यम से आने की जानकारी दी। इस बीच उसे ठगी का अहसास हुआ। उसने डॉयल 1930 को सूचना दी और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Hindi News / Korba / CG Fraud: आईआरसीटीसी का कस्टमर केयर बताकर ठगी, 98 हजार की लगाई चपत

ट्रेंडिंग वीडियो