scriptहिन्दू नववर्ष पर शोभायात्रा आज! उमडे़गी लोगाें की भीड़, जानें कहा से शुरू होगी यात्रा… | Procession Hindu New Year today! Crowds people | Patrika News
कोरबा

हिन्दू नववर्ष पर शोभायात्रा आज! उमडे़गी लोगाें की भीड़, जानें कहा से शुरू होगी यात्रा…

CG Jhanki 2025: कोरबा जिले में आज से चैत्र नवरात्र शुरू हो रहा है। 30 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र छह अप्रैल तक मनाया जाएगा।

कोरबाMar 30, 2025 / 12:43 pm

Shradha Jaiswal

हिन्दू नववर्ष पर शोभायात्रा आज! उमडे़गी लोगाें की भीड़, जानें कहा से शुरू होगी यात्रा...
CG Jhanki 2025: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आज से चैत्र नवरात्र शुरू हो रहा है। 30 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र छह अप्रैल तक मनाया जाएगा। रामनवमी के दिन विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना होगी। हिन्दू नववर्ष के स्वागत को लेकर कोरबा शहर में बड़ी तैयारी की गई है। शहर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। कोसाबाड़ी से लेकर सीतामणी तक रंग-बिरंगी लाइटें और झालर शहर की सुंदरता को बढ़ा रही हैं। शोभायात्रा दो दिशाओं से निकलेगी।
यह भी पढ़ें

DJ Ban in CG: बिना डीजे के आज निकलेगी झांकी, ड्रोन से होगी निगरानी, अलर्ट मोड पर प्रशासन

CG Jhanki 2025: आज से हिन्दू नववर्ष शुरू

एक शोभायात्रा सीतामाणी से शुरू होकर पुराना बस स्टैंड होते हुए नहर चौक के रास्ते ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचेगी। इस यात्रा का समापन टीपी नगर स्थित नया बस स्टैंड में होगा। जबकि दूसरी शोभायात्रा कोसाबाड़ी से शुरू होगी और सुभाष चौक, घंटाघर होते हुए सीएसईबी चौक के रास्ते ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचेगी। इस यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

सीतामणी और कोसाबाड़ी से शुरू होगी यात्रा

यात्रा का आयोजन हिन्दू क्रांति सेना और सर्वहिन्दू समाज की ओर से किया जा रहा है। इस यात्रा में श्रद्धालुओं की उमड़ने वाली संभावित संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन भी सतर्क है और सुरक्षा के कडे़ इंतजाम पुलिस की ओर से किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन ने यात्रा पर नजर रखने के लिए कार्यपालिका दंडाधिकारी की भी नियुक्ति की है और पुलिस के साथ मिलकर कार्य करने के लिए कहा है।
इस यात्रा में शामिल होने के लिए अलग-अलग प्रदेशों से कलाकारों और मंडलियों का पहुंचना शुरू हो गया है। आयोजन समितियों ने हिन्दू नववर्ष पर लोगों से कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए कहा है। हिन्दू नववर्ष पर इस तरह के आयोजन सामाजिक संगठनों की ओर से किया जाता रहा है। इस बार यह आयोजन पहले से भव्य होगा।

ये झांकियां रहेंगी मुख्या आकर्षण का केंद्र

अफ्रिकन ड्रम बैंड

कावड़ी डांस, कर्नाटक

सोमू मनमौजी, बनारस

अघोरी शिव, दिल्ली

महाश्मशान हरियाणा

पुली कली, केरल

शंखनाद दल, मुंबई

महाकाली झांकी, बंगाल
कांतारा झांकी, कर्नाटक

लाइटिंग बटरलाइ, थ्रिसूर

डॉल झांकी, आंध्रा

कथकली नृत्य, केरल

विष्णुमाया थैय्यम केरल

डांसिंग किंग कोंग, कटक

कठपुतली झांकी, बिलासपुर

बस्तर नाचा, सुकमा

बाहुबली शिवजी, मेरठ
बाहुबली हनुमान, दिल्ली

कावड़ी डांस, कर्नाटक

रंग-बिरंगी लाइटों व झालर से शहर को सजाया गया

Hindi News / Korba / हिन्दू नववर्ष पर शोभायात्रा आज! उमडे़गी लोगाें की भीड़, जानें कहा से शुरू होगी यात्रा…

ट्रेंडिंग वीडियो