scriptCG Road Accident: सब्जी लोड पिकअप ने 12वीं के छात्र को मारी टक्कर, हो गई मौत | CG Road Accident: Pickup vegetables hits 12th student, | Patrika News
कोरबा

CG Road Accident: सब्जी लोड पिकअप ने 12वीं के छात्र को मारी टक्कर, हो गई मौत

CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सब्जी से भरे पिकअप ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दिया। युवक की मौके पर मौत हो गई।

कोरबाMar 02, 2025 / 12:58 pm

Shradha Jaiswal

Road Accident: दर्दनाक हादसा! सड़क किनारे खड़ी कार को स्कॉर्पियो ने मारी ठोकर, मौके पर ही महिला की मौत
CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सब्जी से भरे पिकअप ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दिया। युवक की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान विशेष कुमार राठिया उम्र 18 वर्ष से की गई है जो करतला थानांतर्गत ग्राम मदवानी का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें

CG Accident: ट्रेलर और पिकअप में जोरदार भिड़ंत, दो लोगों की दर्दनाक मौत

CG Road Accident: करतला थाना क्षेत्र में हुआ हादसा

दुर्घटना के संबंध में बताया जाता है कि विशेष राठिया बाइक सीजी-12बीक्यू 7265 को लेकर मदवानी से चारमार की ओर जा रहा था। रास्ते में जोबा जंगल में विपरित दिशा से आ रही तेज रफ़्तार पिकअप सीजी-12एके 2263 के चालक ने बाइक को टक्कर मार दिया। विशेष सिर के बल सड़क पर गिरा। माथा में गंभीर चोट लगने से युवक बेहोश हो गया।
उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना में छात्र की मौत से नाराज ग्रामीणों ने हंगामा किया। पुलिस ने पिकअप को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। उसका नाम भरकुश तिर्की बताया जा रहा है। दुर्घटना का कारण पिकअप की तेज रतार बताई जा रही है। गति अधिक होने से चालक वाहन को संभाल नहीं सका। विपरित दिशा से आ रहे छात्र को टक्कर मार दिया।

Hindi News / Korba / CG Road Accident: सब्जी लोड पिकअप ने 12वीं के छात्र को मारी टक्कर, हो गई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो