CG Road Accident: करतला थाना क्षेत्र में हुआ हादसा
दुर्घटना के संबंध में बताया जाता है कि विशेष राठिया बाइक सीजी-12बीक्यू 7265 को लेकर मदवानी से चारमार की ओर जा रहा था। रास्ते में जोबा जंगल में विपरित दिशा से आ रही तेज रफ़्तार पिकअप सीजी-12एके 2263 के चालक ने बाइक को टक्कर मार दिया। विशेष सिर के बल सड़क पर गिरा। माथा में गंभीर चोट लगने से युवक बेहोश हो गया।
उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना में छात्र की मौत से नाराज ग्रामीणों ने हंगामा किया। पुलिस ने पिकअप को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। उसका नाम भरकुश तिर्की बताया जा रहा है।
दुर्घटना का कारण पिकअप की तेज रतार बताई जा रही है। गति अधिक होने से चालक वाहन को संभाल नहीं सका। विपरित दिशा से आ रहे छात्र को टक्कर मार दिया।