CG News: नहीं चला पता…
बालकोनगर के परसाभाठा में रहने वाले पांच छात्र स्नान के लिए हसदेव बांयी तट नहर में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के करीब पहुंचे थे। जिस समय पांचों छात्र पहुंचे थे उस समय पानी का बहाव बहुत अधिक था। छात्रों की इच्छा नहर में स्नान करने की हुई। सभी पानी में उतर गए। इसी बीच अविनाश क्षत्री उम्र 17 वर्ष तेज बहाव में बह गया। मौके पर उपस्थित अविनाश के दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए।
घटना की जानकारी अविनाश के परिवार को दी गई,
पुलिस को भी अवगत कराया गया। परिवार के सदस्य घटना स्थल पर पहुंचे। छात्र की तलाश करने के लिए होमगार्ड लाइन से गोताखोरों को बुलाया गया। दोपहर से शाम तक हसदेव बांयी तट नहर में छात्र की तलाश जारी रही लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। घटना के बाद से अविनाश के घर सन्नाटा पसरा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
खेती-बाड़ी के लिए छोड़ा गया है पानी
हसदेव दांयी और बांयी तट नहर से खेती-बाड़ी के लिए पानी छोड़ा जा रहा है। दोनों नहर में पानी का प्रवाह बहुत अधिक है। नहर में हर साल गर्मी के दिनों में स्नान के दौरान लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं। कई
नाबालिग बच्चे भी अपनी जान गंवा देते हैं। इस जनहानि को कैसे रोका जाए इसे लेकर जल संसाधन विभाग के पास कोई कार्ययोजना नहीं है और न ही उन स्थानों पर संकेतक लगाए गए हैं जहां लोग नहाते हैं।