scriptCG News: नहर में डूबा 11वीं का छात्र, दोस्तों के साथ गया था नहाने… तलाश जारी | CG News: 11th class student canal, take bath friends | Patrika News
कोरबा

CG News: नहर में डूबा 11वीं का छात्र, दोस्तों के साथ गया था नहाने… तलाश जारी

CG News: कोरबा जिले के हसदेव बांयी तट नहर में नगर निगम के कोहड़िया स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास एक छात्र डूब गया। उसके चार दोस्तों की जान बाल-बाल बची।

कोरबाMar 28, 2025 / 01:40 pm

Shradha Jaiswal

CG News: नहर में डूबा 11वीं का छात्र, दोस्तों के साथ गया था नहाने... तलाश जारी
CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के हसदेव बांयी तट नहर में नगर निगम के कोहड़िया स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास एक छात्र डूब गया। उसके चार दोस्तों की जान बाल-बाल बची। नहर में छात्र की तलाश देर शाम तक जारी रही लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें

CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उपराष्ट्रपति धनखड़ का किया आत्मीय स्वागत, देखें तस्वीरें

CG News: नहीं चला पता…

बालकोनगर के परसाभाठा में रहने वाले पांच छात्र स्नान के लिए हसदेव बांयी तट नहर में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के करीब पहुंचे थे। जिस समय पांचों छात्र पहुंचे थे उस समय पानी का बहाव बहुत अधिक था। छात्रों की इच्छा नहर में स्नान करने की हुई। सभी पानी में उतर गए। इसी बीच अविनाश क्षत्री उम्र 17 वर्ष तेज बहाव में बह गया। मौके पर उपस्थित अविनाश के दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए।
घटना की जानकारी अविनाश के परिवार को दी गई, पुलिस को भी अवगत कराया गया। परिवार के सदस्य घटना स्थल पर पहुंचे। छात्र की तलाश करने के लिए होमगार्ड लाइन से गोताखोरों को बुलाया गया। दोपहर से शाम तक हसदेव बांयी तट नहर में छात्र की तलाश जारी रही लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। घटना के बाद से अविनाश के घर सन्नाटा पसरा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

खेती-बाड़ी के लिए छोड़ा गया है पानी

हसदेव दांयी और बांयी तट नहर से खेती-बाड़ी के लिए पानी छोड़ा जा रहा है। दोनों नहर में पानी का प्रवाह बहुत अधिक है। नहर में हर साल गर्मी के दिनों में स्नान के दौरान लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं। कई नाबालिग बच्चे भी अपनी जान गंवा देते हैं। इस जनहानि को कैसे रोका जाए इसे लेकर जल संसाधन विभाग के पास कोई कार्ययोजना नहीं है और न ही उन स्थानों पर संकेतक लगाए गए हैं जहां लोग नहाते हैं।

Hindi News / Korba / CG News: नहर में डूबा 11वीं का छात्र, दोस्तों के साथ गया था नहाने… तलाश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो